Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day

उत्तराखण्ड

हरिद्वार

उत्तराखंड: टाटा मोटर्स ने टोक्यो ओलंपिक हैट्रिक गर्ल वंदना काटारिया को इनाम में दी कार

टोक्यो ओलंपिक हैट्रिक गर्ल वंदना काटारिया को टाटा मोटर्स ने इनाम में दी कार, परिवार के साथ पहुंची शोरूम में

टोक्यो ओलंपिक में हैट्रिक लगाकर इतिहास रचकर उत्तराखंड का परचम लहराने वाली हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को रुड़की में टाटा मोटर्स की ओर से अल्ट्रोज कार का टॉप मॉडल बतौर उपहार भेंट किया गया। इस दौरान परिजन भी उनके साथ थे। बत दे की इससे पहले रुड़की पहुंचने पर टाटा मोटर्स के शोरूम मिडास मोटर्स के स्टाफ ने उन्हें गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। बता दें कि रोशनाबाद निवासी वंदना कटारिया को टोक्यो ओलंपिक में हैट्रिक लगाकर इतिहास रचने पर हाल ही में टाटा मोटर्स ने उपहार स्वरूप अल्ट्रोज कार देने की घोषणा की थी। इसके लिए उन्हें रुड़की में देहरादून हाईवे स्थित टाटा के शोरूम मिडास मोटर्स में आमंत्रित किया गया था।

वंदना अपने परिजनों के साथ शोरूम पहुंचीं। यहां उनके स्वागत में खूब आतिशबाजी की गई और गाजे-बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। हर कोई वंदना को देखने के लिए उत्सुक था और भारी संख्या में लोग वंदना के स्वागत के लिए मौजूद थे। मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश सिंघल ने अल्ट्रोज कार की चाभी सौंपकर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि ओलंपिक में जिस तरीके से वंदना ने महिला हॉकी टीम में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया वह राज्य ही नहीं पूरे देश को गौरवान्वित करने की बात है।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top