नैनीताल की यामिनी जोशी के आईडिया का कमाल, अब बाजार में उतरेगा पहाड़ी ऑर्गेनिक पिठ्या
Yamini Joshi Pahari pithyan: यामिनी के यूनिक बिजनेस आइडिया को सीड फंड के तहत किया गया चयनित, अब उत्तराखंड सरकार देगी 75 हजार रुपए की धनराशि….
Yamini Joshi Pahari pithyan उत्तराखंड की बेटियो में हुनर की कमी नहीं है यहां की बेटियां अपने हुनर तथा मेहनत के बल पर अपने परिवार के नाम के साथ ही समूचे उत्तराखंड का नाम भी रोशन कर रही है। आज हम आपको एक ओर ऐसी ही हुनरमंद बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिनके अभिनव प्रयोग से पहाड़ी पिठ्या बाजार में उतरने जा रहा है। जी हां… हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के लालकुआं स्थित लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ की बीए की छात्रा यामिनी जोशी की। जिनका नवोचारा आईडिया को सीड फंड के तहत चयनित किया गया है। बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें यूनिक बिजनेस आइडिया पहाड़ी ऑर्गेनिक पिठ्या हेतु यामिनी जोशी को उत्तराखंड सरकार द्वारा 75 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Rishikesh: ऋषिकेश की मोनिका बनी PWD में जूनियर इंजीनियर JE पिता हैं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
Yamini Joshi nainital Organic pithyan idea बता दें कि यामिनी जोशी के अनुसार यह जैविक पिठ्या (रोली), बाजार में उपलब्ध रासायनिक रोली के विकल्प के रूप में तैयार किया गया है। यामिनी जोशी अपने इस बिजनेस आइडिया में सफलता का श्रेय अपने परिजनों, महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डॉ बिपिन चंद्र जोशी तथा डॉ पूनम मियान को देती है। यामिनी के इस आइडिया से अब पहाड़ी जैविक पिठ्या जल्द ही बाजार में उतरेगा, इससे जहां पहाड़ी उत्पाद का प्रचार-प्रसार होगा वहीं युवाओं को स्वरोजगार का एक बेहतरीन विकल्प भी मिलेगा।