Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Shivang pandey of Chilianaula ranikhet became a leftinent in the Indian Navy

उत्तराखण्ड

रानीखेत

उत्तराखंड: चिलियानौला के शिवांग बने भारतीय नौ सेना में लेफ्टिनेंट, प्रदेश को किया गौरवान्वित

शिवांग पांडे(Shivang Pandey) ने घोड़ाखाल स्कूल से पढ़ाई कर अब भारतीय नौसेना(Indian Navy) में लेफ्टिनेंट बन, क्षेत्र के साथ ही समूचे प्रदेश को भी किया गौरवान्वित

उत्तराखंड के युवाओं ने हमेशा ही प्रदेश को गौरवान्वित किया है। जहां कुछ युवाओं ने भारतीय सेना में अफसर बन प्रदेश का मान बढ़ाया वही कुछ युवाओं ने गैर सरकारी क्षेत्र में उच्च पदों पर आसीन होकर राज्य का नाम रोशन किया। अभी ऐसे ही एक और गौरवान्वित करने वाली खबर राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत से आ रही है। जहां चिलियानौला क्षेत्र के शिवांग पांडे(Shivang Pandey) भारतीय नौसेना(Indian Navy) में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। बता दें कि 27 नवंबर को उन्होंने एजीमाला केरल में आयोजित पासिंग आउट परेड (पीओपी) में अंतिम पग भरे। जहां उनके माता-पिता ने उनके कंधों पर स्ट्राइप लगाकर खुद को गौरवान्वित महसूस किया। बचपन से पढ़ाई लिखाई में मेधावी रहे शिवांग पांडे का कक्षा आठ के बाद सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए चयन हो गया था।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: लमगड़ा की हिमानी बिष्ट सेना में बनीं लेफ्टिनेंट, प्रदेश को किया गौरान्वित

प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीखेत के तहसील के अंतर्गत चिलियानौला क्षेत्र के शिवम पांडे भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि मूलरूप से जखोली गांव निवासी शिवांग के पिता रमेश चंद्र भारतीय एलआईसी रानीखेत में मुख्य बीमा सलाहकार हैं। उनकी माता मीना कनोसा कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षिका हैं। सबसे खास बात तो यह है कि हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने पुरस्कृत किया था। इंटर के बाद शिवांग का चयन भारतीय रक्षा अकादमी पुणे में हो गया था। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, मामा प्रदीप चंद्र पांडे, शिक्षक दीपक कांडपाल को दिया है जिन्होंने उन्हें हर कदम कदम पर गाइड किया और हमेशा सहयोग किया।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top