Connect with us
Uttarakhand news: pathankot bomb blast terrorist hiding in Rudrapur udhamsingh nagar for four days. Pathankot Bomb Blast latest news

उत्तराखण्ड

रुद्रपुर में चार दिन तक छिपा रहा पठानकोट बम ब्लास्ट का आतंकी, शरण देने वाले लोग गिरफ्तार

शर्मशार हुई देवभूमि, पठानकोट बम ब्लास्ट (Pathankot Bomb Blast) के आरोपी को उत्तराखण्ड में मिली पनाह, चार दिन छिपा रहा रूद्रपुर में..

समूचा उत्तराखण्ड इन दिनों शर्मशार है। आखिर हो भी क्यों ना जिस पावन धरा को देवभूमि-वीरभूमि जैसे नामों से संबोधित किया जाता है उस पर न सिर्फ आतंकियों को छिपाने का आरोप लगा है बल्कि एसटीएफ की टीम ने पनाह देने वाले चार लोगों को भी उधमसिंह नग जिले से गिरफ्तार भी कर लिया है। बताया गया है कि बम धमाकों का मुख्य आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख एसटीएफ के पहुंचने से पहले भागने में कामयाब रहा। जी हां.. यह वही आतंकी था जिसने नवंबर 2021 में पंजाब के पठानकोट सहित तीन अलग-अलग स्थानों पर बम धमाकों को अंजाम दिया था। बताया गया है कि खुफिया जानकारी मिलने पर तलाशी लेने पहुंची कुमाऊं एसटीएफ की टीम ने बम धमाके के मुख्य आरोपी एवं साजिशकर्ता को पनाह देने वाले चार आरोपियों को बाजपुर के कैलाखेड़ा से गिरफ्तार कर लिया है।
(Pathankot Bomb Blast)

प्राप्त जानकारी के अनुसार पठानकोट बम धमाके के मुख्य आरोपी सुखप्रीत को पनाह देने के आरोप में कुमाऊं की एसटीएफ टीम ने शमशेर सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरपाल सिंह और अजमेर सिंह को बाजपुर के केलाखेड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। इन चारों पर सुखप्रीत को शरण देने का आरोप है। पकड़े गए चारों आरोपियों के पास से एक 0.32 बोर की पिस्टल और एक कार भी बरामद हुई है। सूत्रों के मुताबिक चारों आरोपियों से पूछताछ में एसटीएफ और पुलिस विभाग की टीम को कुछ खुफिया जानकारियां भी मिली है। बताया गया है कि सुखप्रीत चार दिनों तक रूद्रपुर में ही छुपा हुआ था। इस दौरान चारों आरोपी सुखप्रीत को लेकर नैनीताल भी ग‌ए थे। जिसके बाद खुफिया एजेंसियां एक बार फिर सतर्क हो गई है। इस संबंध में डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि अब इस बात की तहकीकात की जा रही है कि चारों आरोपितों का यूएस नगर और नैनीताल में किस-किससे कनेक्शन हैं? उधर सुखप्रीत के अभी भी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बार्डर पर छिपे होने का अंदेशा जताया गया है।(Pathankot Bomb Blast)

पठानकोट बम धमाके (Pathankot Bomb Blast) के मुख्य आरोपी सुखप्रीत को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-

1- शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी पुत्र गुरनाम सिंह निवासी नियर शिव मंदिर ग्राम रामनगर थाना केलाखेड़ा, जिला ऊधमसिंह नगर।
2- हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र गुरनाम सिंह निवासी नियर शिव मंदिर ग्राम रामनगर थाना केलाखेड़ा, ऊधमसिंह नगर।
3-गुरपाल सिंह उर्फ गुरी ढिल्लो पुत्र गुरदीप सिंह निवासी संधू ढाबा, बाजपुर।
4-अजमेर सिंह उर्फ लाडी पुत्र स्व गुरवेल सिंह निवासी ग्राम बैतखेड़ी थाना बाजपुर, ऊधम सिंह नगर।

 

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!