उत्तराखंड: SDM की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त ड्राइवर की मौके पर ही मौत SDM की हालत गंभीर
Roorkee SDM Sangeeta Kanojia: रुड़की एसडीएम संगीता कनौजिया की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त चालक की हो गई मौके पर ही मौत
राज्य के हरिद्वार जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें लक्सर की एसडीएम संगीता कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई है जबकि वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया गया है कि यह दर्दनाक सड़क हादसा मंगलवार को उस समय घटित हुआ जब एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया अपने चालक गोविंद राम के साथ हरिद्वार से लक्सर आ रही थीं। इसी दौरान लक्सर रुड़की मार्ग पर स्थित सोलानी पुल पर सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक की टक्कर से एसडीएम की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।(Roorkee SDM Sangeeta Kanojia)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी बारात की गाड़ी, 5 की मौत, रेस्क्यू जारी
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गंभीर रूप से घायल लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया को रुड़की के विनय विशाल नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया है जबकि मृतक चालक गोविंद राम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की खबर से हरिद्वार प्रशासन में हड़कंप मच गया है। खबर मिलते ही जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर योगेंद्र सिंह रावत समेत तमाम अधिकारी विनय विशाल नर्सिंग होम पहुंच गए हैं। बताया गया है कि गंभीर रूप से घायल एसडीएम संगीता को अब ग्रीन कारिडोर बनाकर देहरादून के किसी अस्पताल में ले जाने की तैयारी प्रशासन द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : पुलिसकर्मी पर हाथी ने हमला कर उतारा मौत के घाट
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
