उत्तराखण्ड: 25 जुलाई से बंद रहेगा यह पर्वतीय मोटर मार्ग, आदेश हुए जारी…
By
Pauri Devprayag motor road: जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश, पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर 25 जुलाई से 27 जुलाई तक बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही…
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे ने पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर आगामी 25 जुलाई से 27 जुलाई तक वाहनों की आवाजाही बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिलाधिकारी द्वारा जारी इस आदेश में वाहनों का संचालन न करने का कारण मार्ग में नवनिर्मित सेतु की भार वहन क्षमता का परीक्षण होना बताया गया है। बता दें कि यह लोड टेस्ट रेल विकास निगम द्वारा किया जाना है। जिसके लिए कार्यदाई संस्था की ओर से जिलाधिकारी को उक्त मोटर मार्ग पर 25 जुलाई से 27 जुलाई तक वाहनों का आवागमन ना करने का आग्रह किया था।
(Pauri Devprayag motor road)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: इस जिले में गुरुवार 21 जुलाई को भी बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश हुआ जारी
बता दें कि पौडी-देवप्रयाग-गजा-जाजल मोटर मार्ग के किमी 1 रेलवे द्वारा नए सेतु का निर्माण किया गया है। जिसका लोड टेस्ट आगामी 25 जुलाई से किया जाना है। जिस कारण पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी ने उक्त मोटर मार्ग पर 25 जुलाई से 27 जुलाई तक वाहनों का संचालन बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।
(Pauri Devprayag motor road)
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
