ukpsc agriculture vacancy 2023: UKPSC ने निकाली बंपर भर्ती जल्द करें आवेदन
By
ukpsc agriculture vacancy 2023: कृषि उद्यान पशुपालन विभाग में समूह ग के 645 रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रिया हुईं शुरू, जाने रिक्तियों का विवरण….
ukpsc agriculture vacancy 2023
राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तराखंड लोक सेवा चयन आयोग की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि उद्यान पशुपालन विभाग में समूह ग के 645 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2023 तय की गई है।
(ukpsc agriculture vacancy 2023)
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड में हो रही है ITBP भर्ती रैली, युवा अंतिम तिथि से पूर्व जल्द करें रजिस्ट्रेशन
बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा चयन आयोग यानी यूकेपीएससी द्वारा यह भर्ती सहायक कृषि अधिकारी ( वर्ग 3- कृषि विभाग) के 354, उद्यान पर्यवेक्षक (वर्ग – 3 उद्यान विभाग) के 245, उद्यान निरीक्षक (वर्ग – 2 उद्यान विभाग) के 27, सहायक मशरूम विकास अधिकारी (वर्ग – 2 उद्यान विभाग) के 3, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (वर्ग – 2 उद्यान विभाग, वनस्पति विभाग) के 3, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (वर्ग – 2 उद्यान विभाग) के 3, सहायक पौंध सुरक्षा अधिकारी (वर्ग – 2 उद्यान विभाग) के 2, चारा सहायक (वर्ग – 2 पशुपालन विभाग) के 3, चारा सहायक (वर्ग – 3 पशुपालन विभाग) के 5 पदों के लिए आयोजित की गई है। बात शैक्षिक योग्यता की करें तो विभिन्न पदों के अनुसार अभ्यर्थियों का जीव विज्ञान, कृषि में स्नातक, परास्नातक की डिग्री धारक होना आवश्यक है वहीं योग्य अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 43 वर्ष के मध्य निर्धारित की गई है।
(UKPSC group c recruitment )
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड सरकार ने दिवाली से पहले दी प्रदेश के युवकों को बड़ी सौगात