हल्द्वानी: योग के उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए हर्षिका रिखाड़ी हुई विशेष सम्मान से सम्मानित….
Harshika Rikhari Yogasan Haldwani: हल्द्वानी: योग के उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए हर्षिका रिखाड़ी को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के नोडल अधिकारी ने किया सम्मानित…
Harshika Rikhari Yogasan Haldwani: मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के नोडल अधिकारी/उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड निर्माण खंड हल्द्वानी के उप महाप्रबंधक (तकनीकी) पद पर कार्यरत केदार सिंह बृजवाल द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर योगिनी हर्षिका रिखाड़ी को उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड निर्माण खंड हल्द्वानी कार्यालय में एक देश भक्ति गाने के साथ योग प्रस्तुति करने का आमंत्रण दिया गया। जहां पर नन्ही गुड़िया हर्षिका रिखाड़ी ने बहुत शानदार योग प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। बच्ची का योग प्रस्तुति देखकर सभी अधिकारी और कर्मचारी प्रसन्न हुए उप महाप्रबंधक तकनीकी केदार सिंह बृजवाल द्वारा विपणन बोर्ड कार्यालय की ओर से हर्षिका को विशेष सम्मान के रूप में एक स्मृति चिन्ह भेट की गई।
यह भी पढ़िए: हल्द्वानी की हर्षिका रिखाडी ने योग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक, बढ़ाया प्रदेश का मान
Harshika Rikhari Haldwani: इस अवसर पर कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी साथ साथ वहा के गवर्मेंट कॉन्ट्रैक्टर, कोच नीरज धपोला, और हर्षिका के पिताजी भुवन रिखाड़ी मौजूद रहे। सब लोग बिटिया हर्षिका रिखाड़ी की योग प्रस्तुति से बेहद प्रसन्न हुए और सब लोगो ने बिटिया को इनाम के रूप में नकद धनराशि भी दी और उज्जवल भविष्य की कामना की