उत्तराखण्ड में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, बरतें सावधानी
Uttarakhand rain alert news: मौसम विभाग ने आगामी 4 सितंबर तक जारी किया भारी बारिश का यलो अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन का भी खतरा…
Uttarakhand rain alert news
उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। बीते दो तीन दिनों तक शुष्क रहने के बाद उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। इस संबंध में मौसम विभाग द्वारा 4 सितंबर तक मौसम के खराब होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। बता दें कि मौसम विभाग द्वारा जारी पुर्वामानुसार उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं कई संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन का खतरा भी बताया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: शराब माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला
Uttarakhand barish alert today बताते चलें कि अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी , पिथौरागढ़, बागेश्वर , अल्मोड़ा,चंपावत , नैनीताल, उधमसिंहनगर तथा हरिद्वार जिले में बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया है । वहीं 3 सितंबर को भी इन जिलों में भी गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही चमोली, पिथौरागढ़ ,बागेश्वर, नैनीताल जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।