लोहाघाट: पहाड़ की बदहाली जान जोखिम में डाल आवाजाही करने को मजबूर बसोटा गांव के ग्रामीण
By
Lohaghat Champawat news today: बसोटा तोक को मुख्य सड़क से जोड़ने वाला मार्ग खस्ता हालत में, जान जोखिम में डाल आवाजाही कर रहे ग्रामीण, कभी भी हो सकती है दुर्घटना…
Lohaghat Champawat news today उत्तराखण्ड के कई पर्वतीय क्षेत्र आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। जिससे ग्रामीणों को बेहद समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है जहां लोहाघाट विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बगोटी के बसोटा तोक को मुख्य सड़क से जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग काफी जर्जर हालत है। इससे न केवल ग्रामीणों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है कि बल्कि कभी भी दुर्घटना होने की संभावना भी बनी हुई है। मार्ग की खस्ता हालत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बुर्जुगों और बीमार ग्रामीणों का तो इस मार्ग पर चलना ही दुभर हो गया है। इतना ही नहीं सुबह और शाम के समय परिस्थितियां और भी अधिक दुश्वार है। इस संबंध में स्थानीय क्षेत्र वासियों ने शासन प्रशासन के समक्ष भी मार्ग को सही कराने की मांग कई बार उठाई परंतु इसके बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें- चम्पावत: खस्ताहाल हुई क्यारखोली से पाड़ासोसेरा सड़क, ग्रामीणों ने की पुनः डामरीकरण की मांग
Champawat latest news today इस संबंध में बसोटा तोक निवासी भुवन सिंह बिष्ट ने देवभूमि दर्शन को जानकारी देते हुए बताया कि यह सड़क से होते हुए गांव की ओर जाने वाला मुख्य रास्ता है। सड़क से गांव की दूरी 1 किलोमीटर है। जिस कारण ग्रामीणों को इसी मार्ग से गांव से सड़क तक आवाजाही करनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग की हाल बेहद खस्ता हो चुकी है। इससे अब गांव को आने जाने में बहुत ही दिक्कत हो रही है और ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर इस रास्ते में चलने को मजबूर हैं जिससे कभी भी दुर्घटना होने का भय बना हुआ है बावजूद इसके प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नगरूघाट का मेला लगता है। मेले तक पहुंचने के लिए भी यही एकमात्र मुख्य मार्ग है। इस संबंध में भुवन सिंह के साथ ही चंद्र सिंह, सूरज सिंह, योगेश सिंह, महेंद्र सिंह, दान सिंह, हुकुम सिंह, दीवान सिंह, पुष्पा देवी, भुवनेश्वरी देवी आदि ने रास्ते की हालत सुधारने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल का भेला गांव अब तक सड़क मार्ग से वंचित, ग्रामीण उठा रहे भारी परेशानी…