Dehradun girl bike stunt: देहरादून की युवती को बाइक पर स्टंट करना पड़ा भारी कटा चालान
उत्तराखंड के मशहूर लोकगीत क्रीम पौडरा पर स्टंट बाजी करते हुए एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि हेलमेट पहने युवती दोनों हैंडल छोड़कर स्टंट बाजी करते हुए गीत के बोल पर नाच रही थी । वही ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने इस बाइक का चालान काट दिया। बताते चलें कि सोशल मीडिया पर बीते 2 दिनों से यह वीडियो वायरल हो रहा है जोकि देहरादून के रायपुर क्षेत्र के थाना रोड का है। इस वीडियो में युवती स्पोर्ट्स बाइक चलाते हुए नजर आ रही है वही हेलमेट पहने यह युवती क्रीम पौडरा पर नाचते हुए बाइक दौड़ा रही है हेलमेट पहनने के कारण ना तो युवती का चेहरा नजर आ रहा है ना ही वीडियो में गाड़ी का नंबर।(Dehradun girl bike stunt)
पुराने वीडियो के साथ आसपास के सीसीटीवी कैमरे जांचने के बाद इस गाड़ी का ऑनलाइन चालान किया गया। वही नंबर प्लेट के आधार पर मालिक का भी पता लगाया गया पुलिस के अनुसार बाइक मोहित कुमार निवासी बुलंदशहर के नाम पर है जोकि पेशे से ब्लॉगर है वही बाइक पर स्टंट करने वाली महिला पूजा जोगीवाला है। दोनों ने पुलिस को काउंसलिंग में माफीनामा दिया। सोशल मीडिया पर इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। आपको बता दें कि पुलिस नहीं जिस बाइक का चालान किया उसी बाइक पर स्टंट करते हुए सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल हुई है जिसमें युवती के साथ ही युवक भी नजर आ रहा है। पुलिस के अनुसार युवती का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है जिस पर काफी वीडियो अपलोड की गई थी लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद युवती ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया।
देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।