कुमाऊंनी कविता – उठ कमलि उज्जाव हैगो..akash bahuguna poem
उठ कमलि उज्याव हैगो,
पाखबै घाम खाव में आगो।
नान भातिजक ब्या ठरिगो,
ठुल ईजक भैंस ब्यागो ।
खाणु ल्या गँइ हाथमें तुमार,
हाथ ध्यो लियो थाय में हमार।
फसल य बार चौपट छ,
नान बणुनि मैगी हमार ।
पहाड़ हमार बजी गो,
नेता भल करन-करनै बूढिगो ।
प्रधानल आपण घर भर हालो,
बीटीसी. पैसन क देखि बौईगो ।
च्याल धै लुका बाब पिना,
बाब धें लुका च्याल पिना।
न मिली कभतै शराब,
बाबु दगैडि च्याल लें पिना।
रचना- आकाश बहुगुना , शील, पोस्ट – बाड़ेछीना, अल्मोड़ा, 263624
(akash bahuguna poem)
यह भी पढ़ें- कुमाऊंनी कविता- “पहाड़क हिसाब….” कविता कैड़ा (काव्य संकलन देवभूमि दर्शन)
देवभूमि दर्शन मीडिया उत्तराखंड लोक-संस्कृति भाषा – बोली और लोक परंपरा को बढ़ावा देने हेतु एक पहाड़ी कविता प्रतियोगिता कुमाऊनी गढ़वाली एवं जौनसारी में आयोजित करवाने जा रहा है। कविता उत्तराखंड के किसी भी मुद्दे पर हो सकती है अथवा लोक संस्कृति और लोक परंपरा पर भी आधारित हो सकती है लेकिन स्वरचित होनी चाहिए। आपकी यह कविता आपके नाम से हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित होगी और उसका लिंक आपको भी दिया जाएगा।
आप दिनांक 17 से 24 तक अपनी कविताएं हमें अपने पते, फोटो और संपर्क सूत्र के साथ मेल आईडी : [email protected]
अथवा व्हाट्सएप:
+917455099150
पर भेज सकते हैं।
रिजल्ट:
इस प्रतियोगिता का परिणाम 30 जनवरी को आएगा। काव्य संकलन प्रभाग के निर्णायक समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा।
प्रथम विजेता को उपहार:-
2 हजार+ गिफ्ट हैंपर।
द्वितीय विजेता को
1 हजार+ गिफ्ट हैंपर
तृतीय विजेता को
गिफ्ट हैंपर
देवभूमि दर्शन मीडिया
(काव्य संकलन प्रभाग)