Connect with us
Passengers traveling by train from Rishikesh and Dehradun news, note that these trains will remain canceled between May 12 and 20

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश व देहरादून से सफर करने वाले रेलयात्री ध्यान दें 12 से 20 मई के बीच ये ट्रेनें होंगी निरस्त

Rishikesh Dehradun Train News: ऋषिकेश और देहरादून से इन रूटों पर सफर करने वाले यात्री ध्यान दें ये सभी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

यदि आप आने वाले कुछ दिनों में देहरादून ऋषिकेश से ट्रेन में सफर करने वाले है तो यह खबर आपके लिए है। जी हां बता दें कि हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच में पड़ने वाले रेल ब्रिज नंबर 28 पर 20 मई को गार्डर रखे जाएंगे वहीं इसके साथ ही 12 मई से 20 मई तक मोतीचूर यार्ड में मरम्मत का कार्य चलने के कारण रेल यात्रा प्रभावित होगी।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे मुरादाबाद सुधीर सिंह के अनुसार हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच 20 मई को प्रातः 09:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक ट्रैफिक तथा ओएचइ ब्लाक से लेकर ब्रिज नंबर 28 पर गार्डर रखने का कार्य किया जाना है। वही 12 मई से लेकर 20 मई तक मोतीचूर यार्ड मे पीएनआइ तथा एनआइ की मरम्मत का कार्य किया जाना है जिस कारण ऋषिकेश तथा देहरादून से चलने वाली ट्रेन प्रभावित होंगी।(Rishikesh Dehradun Train News)

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12092 काठगोदाम-देहरादून , गाड़ी संख्या 12091 देहरादून-काठगोदाम , गाड़ी संख्या 04374 देहरादून-सहारनपुर व गाड़ी संख्या 04373 सहारनपुर-देहरादून को 20 मई को निरस्त कर दिया गया है। देहरादून से संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 12017 नई दिल्ली-देहरादून,गाड़ी संख्या 12018 देहरादून-नई दिल्ली हरिद्वार से देहरादून के बीच 20 मई को बंद रहेगी। यह ट्रेन सिर्फ हरिद्वार तक ही जाएगी और हरिद्वार से ही दिल्ली के लिए संचालित होगी। ऋषिकेश से संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश , गाड़ी संख्या 19032 योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद 20 मई को हरिद्वार-ऋषिकेश के मध्य निरस्त रहेगी। गाड़ी सिर्फ हरिद्वार तक ही आएगी और हरिद्वार से ही वापसी करेगी। गाड़ी संख्या 14229 प्रयाग राज संगम-योगनगरी ऋषिकेश 17 तथा 19 मई को योगनगरी ऋषिकेश की जगह पर हरिद्वार तक ही जाएगी। यह गाड़ी योग नगरी ऋषिकेश से हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी। वहीं इसके साथ ही गाड़ी संख्या 14230 नगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम 18 तथा 20 मई को योग नगरी ऋषिकेश के स्थान पर हरिद्वार से प्रयागराज संगम के लिए संचालित की जाएगी। दो दिनों के लिए यह ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश व हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!