Uttarakhand advocates strike UCC और रजिस्ट्री को पेपरलेस किए जाने के विरोध में आज अधिवक्ता रहेंगे हड़ताल पर…..
Uttarakhand Advocates Strike UCC: उत्तराखंड में अधिवक्ता आज शुक्रवार को UCC और रजिस्ट्री को पेपर लैस करने के खिलाफ हड़ताल पर रहने वाले हैं इसके साथ ही वह जन आक्रोश रैली भी निकालेंगे। दरअसल यह कदम अधिवक्ताओं द्वारा इन प्रस्तावों के खिलाफ विरोध जताने के लिए उठाया गया है। हड़ताल और रैली के दौरान वे अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करेंगे। अधिवक्ताओं का कहना है कि UCC और रजिस्ट्री को पेपर लेस करने के फैसले से उनके पेशेवर कार्यों में समस्या आ सकती है। जिसको ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष राजीव शर्मा ने मीडिया को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा यूसीसी और रजिस्ट्री प्रक्रिया को डिजिटल व पेपरलेस किया गया है, जिससे अधिवक्ताओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है साथ ही नागरिकों को भी डिजिटल रूप में कार्य करने में परेशानी हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news land registry: उत्तराखण्ड जमीन की रजिस्ट्री अब होगी पेपरलेस
बता दें प्रदेश में UCC और रजिस्ट्री को पेपर लैस किए जाने के विरोध में आज शुक्रवार को अधिवक्ता हड़ताल पर रहने वाले हैं जिसके लिए वह आक्रोश रैली निकाल जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे। हड़ताल के चलते न्यायालयों में बस्ते, टाइपिंग स्टांप वैंडर समेत कोई भी काम नहीं हो सकेगा। दरअसल बार एसोसिएशन द्वारा आज दोपहर में विधि भवन से आक्रोश रैली निकालने और जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की बात कही गई। बताया गया की विरोध में दोपहर 12:00 बजे विधि भवन से जिलाधिकारी कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली जाएगी इसके बाद जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand UCC Rules: उत्तराखंड में हलाला पर लगी रोक शादी समेत बदले कई नियम….