Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand : Almora nainital wedding fighting between two parties of bride groom

उत्तराखण्ड

नैनीताल

अल्मोड़ा से नैनीताल गई बरात में हुआ बवाल, बारातियों ने घरातियो को कूटा तीन घायल

Almora Nainital Wedding: नैनीताल में हुई घरातियो की जमकर धुनाई करना पड़ अस्पताल में भर्ती 

शादियों के सीजन के चलते उत्तराखंड से भी आए दिन अजब गजब की खबरें सामने आ रही हैं कहीं दुल्हन मंडप से फरार हो जा रही है तो कहीं दूल्हा जयमाला के समय शराब के नशे में पकड़ा जा रहा है। अभी फिर एक खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां अल्मोड़ा से आए बारातियों ने नैनीताल में घरातियो को जमकर कूटा। बता दें कि भीमताल ब्लॉक के देवीधुरा ग्रामसभा के तोक जमीरा में अल्मोड़ा से बरात आई हुई थी। जिसमें शामिल बरातियों का घरातियों से किसी बात को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा की देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इस दौरान बरातियों ने गांव के युवकों की जमकर धुनाई कर दी। जिसमें तीन लोग घायल भी हो गए।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: पहाड़ में शादी के दौरान जयमाला के समय ही दूल्हे को मार दी गोली मची अफरा-तफरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को अल्मोड़ा के लोधिया इलाके से नैनीताल के जमीरा गांव में बारात आई हुई थी। यहां किसी बात को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों में विवाद हो गया जिसके बाद ग्रामीणों और दूल्हा दुल्हन के परिजनों ने जैसे तैसे विवाद को शांत करा दिया। लेकिन शाम को बरात लौटते समय बल्दियाखान के पास बारातियों और घरातियो में जमकर मारपीट हो गई जिसमें दूल्हे पक्ष के कुछ युवकों ने दुल्हन पक्ष के युवकों की जमकर पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों का तो यह भी कहना है कि बरात में आए कुछ युवकों ने उनके मोबाइल और रुपए भी छीन लिए। बस फिर क्या था किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया लेकिन यहां पुलिस के पहुंचने से पहले ही बराती भाग खड़े हुए। बताते चलें कि मारपीट के दौरान घायल तीन युवकों का बीड़ी पांडे अस्पताल नैनीताल में इलाज चल रहा है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top