उत्तराखण्ड: निकाय कर्मचारियों को सरकार की बड़ी सौगात, बढ़ाया महंगाई भत्ता DA
Uttarakhand dearness allowance DA: नगर निकाय कर्मचारियों को धामी सरकार का तोफहा, चार फीसदी महंगाई भत्ते मे हुई बढ़ोत्तरी का 1 जनवरी से मिलने जा रहा लाभ…..
Uttarakhand dearness allowance DA: उत्तराखंड की धामी सरकार ने नगर निकाय कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि की घोषणा की है जिसकी बढ़ोतरी का लाभ कर्मचारियों को एक जनवरी से मिलने जा रहा है। दरअसल इस महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी से निकाय कर्मचारियों की आय में सुधार होगा जिससे वो बढ़ती महंगाई का सामना कर सकेंगे। धामी सरकार के इस फैसले का सभी ने आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: डेली वेजेस कर्मचारियों के लिए खुशखबरी जल्द मिलेगी न्यूनतम मजदूरी महंगाई भत्ता
Uttarakhand employee DA hike बता दें धामी सरकार राज्य कर्मियों की भांति निगम निकायों प्राधिकरण पंचायत, स्वायत्तशासी संस्थाओं व उपक्रमों में कार्यरत कर्मियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ देने जा रही है जिसका भुगतान 1 जनवरी से किया जाएगा। जबकि पांचवें केंद्रीय वेतनमान में आहरित कर रहे सार्वजनिक निकाय उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई दर पर भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए राज्य निगम कर्मचारी महासंघ समेत कई संगठनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। महासंघ के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश राणा कोटि ने इस मामले में कहा की वह 23 सितंबर को सीएम से मिले थे और सीएम ने जो आश्वासन दिया था उसे आज पूरा कर दिया है। जिसके चलते सभी ने उनका आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: उपनल कर्मचारियों को धामी सरकार की बढ़ी सौगात मिलेंगे 50 लाख रुपए