Haldwani live Prayagraj Mahakumbh news : उत्तराखंड के 16 लोग प्रयागराज के महाकुंभ मेले में फंसे, एक युवक चल रहा लापता….
Haldwani live Prayagraj Mahakumbh news: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में स्नान के लिए पहुंचे करीब 17 लोग महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद फंस गए हैं। जिनमें से एक युवक लापता चल रहा है जिसका इंतजार उसके दल के सदस्य कई घंटों से कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि लापता युवक का फोन बंद आ रहा है जिसके कारण उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। वहीं अन्य युवा मदद की आस लगाए बैठे हैं।
यह भी पढ़ें- Tanakpur news live today: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे पिता पुत्र की चली गई जिंदगी
Prayagraj Mahakumbh news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के जीतपुर नेगी गांव के निवासी विजेंद्र कुमार, वीरवती, मयंक, प्रियांशु धर्मपाल ,भगवती जय राम समेत करीब 17 लोग बीते मंगलवार को हल्द्वानी से ट्रेन पकड़कर प्रयागराज के महाकुंभ के लिए रवाना हुए थे। जिसके चलते बीते मंगलवार की रात 10:00 बजे तक सभी लोग वहां पहुंच गए थे। तभी विजेंद्र समेत अन्य सभी लोग जैसे ही सीधे स्नान के लिए संगम की तरफ गए तो वहाँ पर अचानक से भगदड़ मच गई और दल के सभी लोग किसी तरह वहाँ से अपनी जान बचाकर बाहर निकलकर झूंसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे लेकिन यहाँ पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि उनके दल का एक सदस्य प्रेम शंकर मौर्य गायब था। इस दौरान विजेंद्र ने प्रेम को फोन किया लेकिन उनका मोबाइल दो बार बजने के बाद स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद विजेंद्र सभी लोगो के साथ 19 घंटे से प्रेम का इंतजार करते रह गए उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा कि वह किससे मदद मांगे। बताया जा रहा है कि रेल और बस सेवा सभी बंद है जिसके कारण सभी परेशान होकर मदद की आस लगाए बैठे हैं।
यह भी पढ़ें- Tehri Garhwal accident news today: टिहरी गढ़वाल कार हादसे में पिता पुत्र की गई जिंदगी
Prayagraj Mahakumbh live update जानकारी मिली है कि मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए हल्द्वानी शहर से ही 70 से ज्यादा बसे श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई है जिसमें 3500 से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि भगदड़ के बाद बीते बुधवार तड़के 3:00 बजे इन बसों को प्रयागराज से तकरीबन 70 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया है स्थिति सामान्य होने के बाद इन बसो को धीरे-धीरे रवाना किया गया। बताते चलें प्रयागराज के महाकुंभ में भगदड़ से हुए हादसे के बाद प्रतापगढ़ और झूंसी मे रोकी गई काठगोदाम व हल्द्वानी डिपो की पांच बसों को बीते बुधवार की शाम 7:00 बजे रवाना किया गया जिसके चलते यात्रियों को घण्टों तक इंतजार करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Prayagraj Mahakumbh bhagad प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ उत्तराखंड BJP नेता की मां की गई जिंदगी