kapkot latest news today:पेड़ पर चढ़कर अखरोट तोड़ना युवक को पड़ा भारी, ततैयों के झुंड ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल युवक ने उपचार के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम…..
kapkot latest news today: उत्तराखंड में एक तरफ जहाँ गुलदार के हमले लोगों की जिंदगी छीन रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ततैयों के हमले भी लोगों के लिए जानलेवा सिद्ध हो रहे हैं। ऐसी ही कुछ दुखद खबर बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां पर अखरोट तोड़ने पेड़ पर गए युवक पर ततैयों के झुंड ने घातक हमला बोल दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन इस दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़िए:Rudraprayag news: रूद्रप्रयाग में भयावह सड़क हादसा खाई में गिरी मैक्स 14 यात्री थे सवार
kapkot Bageshwar latest news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के दोबाड निवासी 35 वर्षीय रमेश सिंह दुबड़िया पुत्र केसर सिंह इन दिनों अपने ससुराल तोली गए हुए थे। जिसके चलते बीते सोमवार को वह अखरोट के पेड़ पर चढ़कर अखरोट तोड़ रहे थे लेकिन तभी इस दौरान उन पर ततैयों के झुंड ने धावा बोलते उनके चेहरे और सिर पर बुरी तरह काट डाला जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उनके परिजन पहले उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए जहां पर से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया तथा बीते मंगलवार को चिकित्सालय में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद से उनके परिजन सदमे में है। बताया जा रहा है कि मृतक का एक पुत्र तथा दो पुत्रियां है जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। आज बुधवार को पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।