Connect with us
Uttarakhand mausam update weather news after snowfall rain alert

UTTARAKHAND WEATHER

उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद अब चल पड़ी शीतलहर जानिए अगले 3 दिन का मौसम अलर्ट

Uttarakhand Mausam Update: मौसम विभाग ने जारी किया आगामी तीन दिनों के लिए पूर्वानुमान, शीतलहर से बढ़ेगी कंपकंपी, कोहरा और पाला बढ़ाएगा मुसीबतें…

आगामी दिनों में राज्य का मौसम कैसा रहेगा, इसको लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में जहां आगामी तीन दिनों तक मौसम के शुष्क रहने की बात कही गई है वहीं शीतलहर चलने की आंशका को देखते हुए यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। बता दें कि क‌ई दिनों तक रूक-रूककर हो रही बारिश बर्फबारी के बाद बीते गुरुवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहा। आसमान में धूप खिलने से जहां ठंड में थोड़ी राहत मिली वहीं बर्फीली शीतलहर चलने से सुबह-शाम ठंड में और इजाफा हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में जहां मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की आंशका जताई गई है वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में अधिक मात्रा में पाला गिरने संभावना है।(Uttarakhand Mausam Update)
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के इन जिलों में फिर से बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

इस संबंध में देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखण्ड में अगले तीन दिन मौसम शुष्क बना रह सकता है। हालांकि इस दौरान जहां ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार समेत अन्य मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा वहीं, पहाड़ों में पाला दुश्वारियां बढ़ा सकता है। जिससे सड़कों पर सफर और अधिक खतरनाक होने की आशंका मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। इतना ही नहीं तेज रफ्तार से चल रही बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में और अधिक गिरावट देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की बर्फीली वादियों का लुत्फ उठाने आ रहे पर्यटक अच्छे से पढ़ लीजिए नई गाइडलाइन

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in UTTARAKHAND WEATHER

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!