नैनीताल: कॉर्बेट नेशनल पार्क में बनेगा नया सफारी जोन, कालाढूंगी से भी कर सकेंगे रोमांचक दीदार
By
Corbett National Park safari zone: नैनीताल कॉर्बेट नेशनल पार्क में होने जा रही नई शुरुआत, अब कालाढूंगी से पवलगढ़ तक सेवा का उठा सकते हैं लाभ, जल्द बनने जा रहा वन वे गेट…
Corbett National Park safari zone : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क पूरे विश्व भर में बेहद प्रसिद्ध है। जहां पर वर्ष भर लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इतना ही नहीं बल्कि वन्य जीव सफारी का आनंद लेने के लिए यह जगह बेहद खास मानी जाती है। इसके साथ ही यहां पर लोग प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद लेने के लिए भी अक्सर पहुंचते हैं। इसी बीच रामनगर वन प्रभाग ने पर्यटकों की सुविधा के लिए एक और नया गेट बनाने का फैसला लिया है जिसकी तैयारी चल रही है। इस गेट के बनने से पर्यटक कालाढूंगी से पवलगढ़ तक सफारी का आनंद ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें- Good news: नैनीताल के बेतालघाट में जल्द शुरू होगी चाय की फैक्ट्री, बढ़ेगी रोजगार की संभावनाएं
Corbett National Park ramnagar Nainital बता दें नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग द्वारा कॉर्बेट नेशनल पार्क मे वन वे पर्यटन गेट बनाने की तैयारी की जा रही है जो 26 किलोमीटर लंबा होने वाला है। दरअसल इस गेट के माध्यम से सैलानी कालाढूंगी से पवलगढ़ तक सफारी का आनंद ले सकेंगे। इसके साथ ही आने वाले पर्यटक सीजन में नवंबर तक सफारी गेट के शुरू होने की उम्मीद भी जताई गई है। बताते चलें कॉर्बेट विलेज छोटी हल्द्वानी धीरे-धीरे पर्यटन की दिशा में अग्रसर हो रहा है जहां पर वर्ष भर देश विदेश के कई सैलानी पहुंचते हैं। इससे यहां के कई लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अब पहाड़ों में बनेंगी डबल टनल, साकार होगी सतत विकास की परिकल्पना
Kaladhungi to Pawalgadh Safari zone in Corbet park इस संबंध में कालाढूंगी रेंज के डिप्टी रेंजर भूपेंद्र बिष्ट का कहना है कि मूसाबंगर ब्रह्मबुबु रोड पर नया पर्यटन गेट बनेगा। यहां से सैलानी जंगल सफारी के लिए ट्रैक में प्रवेश करेंगे। इसके बाद सैलानी बोर नदी मूसाबंगर होते हुए पवलगढ़ तक जाएंगे। 10 किमी तक ये ट्रैक घने जंगल से होकर गुजरेगा जिसमें ग्रासलैंड, सादरी चौड़ और मिश्रित साल का जंगल शामिल है। इन स्थानों पर सैलानियों को बाघ, तेंदुआ, हाथी सहित अन्य वन्यजीवों के दीदार हो सकेंगे। कालाढूंगी से प्रवेश करने के बाद पर्यटक पवलगढ़ पर निकलेंगे। पर्यटन गेट बनते ही सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा।