Nainital district school Holiday: राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के कारण आगामी 14 फरवरी को बंद रहेंगे नैनीताल जिले के सभी स्कूल, मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश….
Nainital district school Holiday: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां जिलाधिकारी वंदना द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के क्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल ने आगामी 14 फरवरी यानी शुक्रवार को जिले के समस्त शासकीय अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। जी हां… आगामी 14 फरवरी को नैनीताल जिले के सभी सरकारी, अर्धसरकारी एवं निजी विद्यालय बंद रहेंगे। जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय आगामी 14 फरवरी को हल्द्वानी में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
Nainital district school holiday 14 February: आपको बता दें कि आगामी 14 फरवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह का आयोजन हल्द्वानी के इंदिरा गाँधी स्टेडियम गोलापार में होना है। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। बताया गया है कि इस आयोजन का उद्देश्य राज्य में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है। आपको बताते चलें कि जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के अनुसार, निजी स्कूलों की बसें भी इस समापन समारोह में सम्मिलित होंगी। जिसके कारण छात्र छात्राओं स्कूलों की आवाजाही में होने वाली समस्या के दृष्टिगत भी जिला प्रशासन द्वारा 14 फरवरी को स्कूलों में छुट्टी करने का निर्णय लिया गया है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand jhanki 2025: गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शित उत्तराखंड की झांकी को मिला तीसरा स्थान