उत्तरकाशी के अलकेश ने बनाया आपदा को अवसर कोरोना में नौकरी छूटी शुरू की तैयारी बने SDM
By
alkesh naudiyal SDM Uttarkashi : अलकेश नौडियाल ने आपदा को बनाया अवसर , पहले बने नायब तहसीलदार अब पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर संभालेंगे उप जिलाधिकारी का पदभार…..
alkesh naudiyal SDM Uttarkashi : उत्तराखंड में हर वर्ष लाखों युवा सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही युवाओं को सफलता हासिल होती है विशेषकर पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना बेहद कठिन होता है लेकिन बावजूद इसके कुछ युवा अपनी रणनीति ,अनुशासन, निरंतर मेहनत के जरिए इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। इसी बीच उत्तरकाशी जिले के अलकेश नौडियाल ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर एसडीएम का उच्च पद हासिल किया है। जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल: गरिमा ने बैंक की नौकरी छोड़ की PCS की तैयारी 16वीं रैंक हासिल कर बनी असिस्टेंट कमिश्नर
alkesh naudiyal purola Uttarkashi बता दें उत्तरकाशी जिले के पुरोला विकासखंड के पुजेली गांव के निवासी अलकेश नौडियाल पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर उप जिलाधिकारी के पद पर चयनित हुए है। अलकेश ने हाई स्कूल की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर पुरोला से उत्तीर्ण की है जबकि उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज हुडोली से उत्तीर्ण की। तत्पश्चात उन्होंने पंतनगर कृषि एवं वानिकी विश्वविद्यालय से बीटेक किया और कुछ समय तक दिल्ली में रहकर प्राइवेट सेक्टर में कार्य किया लेकिन वर्ष 2020 मे कोरोना काल दौरान वह घर वापस आए और उन्होंने पीसीएस की तैयारी शुरू की जिसके चलते उन्होंने पीसीएस परीक्षा अपने प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की जिसकी बदौलत वर्तमान में वह अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत है और अब उन्होंने अपर पीसीएस की परीक्षा में सफलता हासिल कर एसडीएम का पदभार ग्रहण किया है। बताते चलें अलकेश के पिता चंद्रमोहन नौडियाल राजकीय इंटर कॉलेज हुडोली में शारीरिक शिक्षक हैं। अलकेश की इस विशेष सफलता के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
alkesh naudiyal PCS UTTARAKHAND