Haldwani Karnaprayag Road: कुमाऊं के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की बड़ी सौगात हल्द्वानी से कर्णप्रयाग तक बनेगी 250 किलोमीटर ऑलवेदर रोड
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के अंतिम दिन उत्तराखण्ड दौरे पर थे। राज्य के उधमसिंह नगर जिले से कुमाऊं मंडल को कई सौगातें देने के साथ ही उन्होंने गढ़वाल मंडल के लोगों को भी निराश नहीं किया। जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि हल्द्वानी से कर्णप्रयाग तक 250 किलोमीटर सड़क ऑलवेदर बनाई जा रही है। जिससे न सिर्फ कुमाऊं वासियों को फायदा होगा बल्कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण से उनकी पहुंच भी बडे़गी वहीं गढ़वाल मंडल के लोग भी आसानी से हल्द्वानी पहुंच सकेंगे।(Haldwani Karnaprayag Road)
यह भी पढ़िए: उत्तरकाशी से गंगोत्री तक ऑल वेदर रोड का काम फिर से होगा शुरू, सुप्रीम कोर्ट से भी मिली अनुमति
बता दें कि जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक वर्ष के भीतर भीतर ऐसा मार्ग संचालित हो जाएगा जिसके बाद कैलाश मानसरोवर जाने वाले यात्रियों को चीन, नेपाल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे उत्तराखण्ड के सड़क मार्गों से ही अपनी संपूर्ण यात्रा पूरी कर सकेगें। आम जनमानस से वादा करते हुए गडकरी ने कहा कि ” मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, आने वाले एक साल के अंदर श्रृदालु कैलास मानसरोवर तक की यात्रा उत्तराखण्ड के सड़क मार्गों से ही पूरी कर सकेगें।” यह वचन और विश्वास दिलाने के लिए वे यहां आए हैं।”
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड में बनेगी देश की सबसे लंबी डबल अत्याधुनिक टनल लेन सुरंग, निर्माण कार्य हुआ शुरू