Champawat Roadways Bus Accident: उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, यात्रियों मे मची चीख पुकार… Champawat Roadways Bus Accident: उत्तराखंड के चंपावत जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली से पिथौरागढ़ की ओर जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिसके चलते यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वो तो गनीमत रही की चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया अन्यथा किसी की जान भी जा सकती थी। इस दर्दनाक हादसे की वजह बस का ब्रेक फेल होना माना जा रहा है वहीं बस पुरानी बताई जा रही है जबकि एजीएम टनकपुर नरेंद्र कुमार गौतम का कहना है कि बस की स्पीड काफी तेज थी जिसके कारण यह हादसा घटित हुआ है। यह भी पढ़े :अभी-अभी उत्तराखंड रोडवेज बस हो गई हादसे का शिकार यात्रियों में मची चीख-पुकार
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या UK 07 PA 3201करीब 26 यात्रियों को लेकर दिल्ली से पिथौरागढ़ की ओर रवाना हुई थी। तभी जैसे ही बस चम्पावत जिले के टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में सिन्यारी के पास पहुँची तो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिसके चलते बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई। जैसे ही इस घटना की सूचना आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत यात्रियों की मदद करते हुए उन्हें रोडवेज बस से बाहर निकाला । बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान कई यात्रियों को हल्की चोटे आई है। जानकारी के मुताबिक बस की स्पीड काफी तीव्र थी जिसके कारण बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और यह भयावह हादसा घटित हो गया। वो तो गनीमत रही की बस खाई की ओर नहीं पलटी अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। बताया जा रहा है कि बस में कोई भी तकनीकी कमी नहीं थी। वहीं दूसरी ओर यात्रियों का कहना है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था जिसके कारण सभी लोग घबरा गए थे लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।