योगनगरी ऋषिकेश पहुंचे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम, प्रशंसकों ने जमकर ली सेल्फी
By
Bollywood Singer Sonu Nigam Rishikesh : योगनगरी ऋषिकेश पहुंचे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम, प्रशंसकों की उमड़ी भीड़, सोनू निगम के साथ उनके चाहने वालों ने खूब खिंचवाई फोटो
Bollywood Singer Sonu Nigam Rishikesh : उत्तराखंड अपनी धार्मिक तथा आध्यात्मिकता मान्यता के लिए पूरे विश्व भर में बेहद प्रसिद्ध है जिसके चलते यहां पर बॉलीवुड के कई सितारों का भी आना जाना लगा रहता है। इसी बीच बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सोनू निगम निजी दौरे पर ऋषिकेश पहुंचे जहां पर उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ खूब फोटो खिंचवाई तथा इस दौरान वो अपने प्रशंसकों से बातचीत करते हुए भी नजर आए। दरअसल सोनू निगम का गंगा से आध्यात्मिक लगाव है जिसके कारण वो अक्सर ऋषिकेश आते रहते हैं।
यह भी पढ़ें- गायक सोनू निगम पहुंचे बाबा बद्री- केदार के दर पर एक झलक पाने को बेताब दिखे प्रशंसक
Bollywood singer Sonu Nigam uttarakhand बता दें बीते गुरुवार की देर शाम बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम निजी दौरे पर योग नगरी ऋषिकेश पहुंचे। जहाँ पर एक रेस्टोरेंट में उन्हें देखकर उनके प्रशंसकों की फोटो खिंचवाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सोनू निगम ने अपने प्रशंसकों को निराश ना करते हुए उनके साथ खूब बातचीत कर फोटो खिंचवाई। इतना ही नहीं बल्कि शाम को ऋषिकेश पहुंचने पर सोनू निगम देर रात तक गंगा किनारे घूमे।दरअसल सोनू का गंगा से आध्यात्मिक लगाव है जिसके चलते वह अक्सर ऋषिकेश आते रहते हैं। इसके बाद उन्होंने देहरादून तिराहे पर स्थित एक प्रसिद्ध भोजनालय में खाना खाया जिसके संचालक सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि जब भी सोनू ऋषिकेश आते हैं तो उनके ही भोजनालय में भोजन करते हैं। बताया जा रहा है कि करीब 4 – 5 साल पहले सोनू निगम ने कैलाश गेट के आसपास गंगा किनारे एक घर खरीदा था जब भी वह यहां आते हैं तो इसी मकान में ठहरते हैं।