उत्तराखण्ड : पहाड़ में हृदयविदारक घटना, सनकी पिता ने अपने ही बेटे पर किया खुकरी से हमला
pithoragarh: खुकरी के हमले से बेटा हुआ गम्भीर घायल, गर्दन के अंदर ही फंसी खुकरी, हायर सेंटर रेफर..
राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ (pithoragarh) से एक बहुत ही हृदयविदारक दुखद घटना सामने आ रही है जहां एक सनकी पिता ने अपनी बेटे की गर्दन पर खुकरी से वार कर दिया। घटना का कारण पिता पुत्र का आपसी विवाद बताया जा रहा है। लगभग आठ फिट की दूरी से फेंकी गई इस खुकुरी का वार इतना तेज था कि बेटे के गर्दन में खुकरी करीब तीन इंच अन्दर धंसकर वहीं फस गई। जिससे घायल बेटा लहूलुहान होकर जमीन में गिर पड़ा। आनन-फानन में घायल के भाई द्वारा उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां घायल की हालत नाज़ुक बताई गई है। इस भयावह घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। डरे-सहमे ग्रामीण सनकी व्यक्ति के पास जाने से भी कतरा रहे हैं। आरोपी पिता इससे पहले अपनी बेटी को भी ऐसे ही घायल कर चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- टिहरी गढ़वाल: बेटे के शव को दिल्ली से वापस लौटाए जाने की खबर सुनते ही बिलख पड़ी माँ..
pithoragarh: सनकी पिता इससे पहले अपनी बेटी पर भी कर चुका है हमला-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ (pithoragarh) जिले की सीमांत तहसील धारचूला के खेला गांव निवासी ऐतराम का अपने बेटे किशन वर्मा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बातों-बातों में हुए इस विवाद के दौरान आवेश में आए ऐतराम ने पिता-पुत्र का संबंध भूलकर किशन पर धारदार खुकरी से वार कर दिया। खुकरी का वार इतना तेज था कि खुकरी पिता से करीब आठ इंच दूर खड़े किशन की गर्दन में लगभग तीन इंच धंसकर वहीं फस गई। जिससे घायल किशन लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया। घायल के भाई लक्ष्मण ने उसे आनन-फानन में सीएचसी धारचूला पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ रेफर कर दिया। घायल के भाई लक्ष्मण वर्मा ने अपने पिता के विरुद्ध धारचूला थाने में तहरीर दे दी है। तहरीर में कहा गया है कि गुस्सैल स्वभाव वाले आरोपी पिता ऐतराम ने इससे पहले अपनी शादी शुदा बेटी पर भी एक बार ऐसे ही हमला बोला था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के युवा ने बनाई एक ऐसी जैकेट, जो डॉक्टर और पुलिस वालों को रखेगी कोरोना से सेफ