नैनीताल: दफन हो गया लोकप्रिय पर्यटक स्थल टिफिन टॉप, अब इतिहास बन गई डोरोथी सीट
By
Nainital Tiffin Top Dorothy seat : नैनीताल का लोकप्रिय पर्यटक स्थल टिफ़िन टॉप की चोटी पर बनी डोरोथी सीट ढही, इतिहास में तब्दील हुआ यह खूबसूरत पर्यटक स्थल….
Nainital Tiffin Top Dorothy seat उत्तराखंड अपने धार्मिक व पर्यटक स्थलों के लिए पूरे विश्व भर में बेहद प्रसिद्ध है। ठीक इसी प्रकार से प्रसिद्ध है सरोवर नगरी नैनीताल का टिफिन टॉप, जिसे डोरोथी सीट भी कहा जाता है। यह एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है और नैनीताल के खूबसूरत परिदृश्यों का आनंद लेने के लिए एक बेहतरीन स्थान माना जाता है। जहां पर वर्ष भर लाखों की संख्या में पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्यता का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं लेकिन भूस्खलन के चलते अब यह स्थल सिर्फ इतिहास बनकर रह गया है।
यह भी पढ़िए:देवप्रयाग से पौड़ी की राह होगी आसान, दूरी 15 किलोमीटर होगी कम..
Nainital tourist spot Tiffin Top बता दें बीते मंगलवार की देर रात्रि करीब 11:00 बजे नैनीताल मे भारी वर्षा के कारण बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल टिफिन टॉप की चोटी पर बनी डोरोथी सीट भूस्खलन के चलते ढह गई। जिससे तेज आवाज से पूरा शहर भारी भरकम बोल्डर की आवाज से गूंज उठा और पर्यटक स्थल टिफ़िन टॉप इतिहास बनकर रह गया। दरअसल बीते कई वर्षों से टिफिन टॉप मे दरारें पड़ गई थी और यह स्थान दरकने लगा था जिसके चलते स्थानीय नागरिकों ने भी अनेक बार ज्ञापन देकर प्रशासन को समस्या से अवगत कराया लेकिन इस पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई आखिरकार यह अनहोनी हुई जिसकी लंबे समय से आशंका जताई जा रही थी। टिफिन टॉप का नाम एक अंग्रेजी कलाकार डोरोथी केली के नाम पर रखा गया है, जिनकी मृत्यु के बाद उनके पति कर्नल केलेट ने उनकी याद में इस स्थान पर एक पत्थर की सीट बनाई थी। यहाँ तक पहुंचने के लिए लोग पैदल यात्रा कर सकते थे या घुड़सवारी का आनंद भी ले सकते थे। टिफिन टॉप क्षेत्र में भूस्खलन से डोरोथी सीट के गिरने की सूचना लगभग 12:00 बजे एसडीएम और तहसीलदार समेत अन्य अधिकारियों को मिली इसके बाद वे सभी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हालांकि जानमाल की कोई हानि नही हुई है।