बधाई: चमोली के शैलेश सती का श्रम विभाग में चयन, PCS परीक्षा उत्तीर्ण कर बनें श्रमायुक्त
By
PCS Shailesh Sati chamoli : चमोली जिले के शैलेश सती ने उत्तीर्ण की पीसीएस परीक्षा, सहायक श्रमायुक्त (श्रम विभाग) के पद पर हुए चयनित, बढ़ाया परिजनों का मान…
PCS Shailesh Sati chamoli: उत्तराखंड में हर वर्ष लाखों युवा सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही युवाओं को सफलता हासिल होती है विशेषकर पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना बेहद कठिन होता है लेकिन बावजूद इसके कुछ युवा अपनी रणनीति ,अनुशासन, निरंतर मेहनत के जरिए इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। इसी बीच किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले चमोली जिले के शैलेश सती ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर सहायक श्रमायुक्त ( श्रम विभाग ) के पद पर नियुक्ति पाई है। जो पूरे क्षेत्र के लिए बेहद गर्व की बात है। शैलेश की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- UKPSC PCS Result 2024: अल्मोड़ा के वैभव कांडपाल ने हासिल की दूसरी रैंक बने SDM
Shailesh Sati narayanbagar chamoli बता दें चमोली जिले के विकासखंड नारायणबगड के कोठली गांव के निवासी शैलेश सती पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर श्रमायुक्त ( श्रम विभाग ) के पद पर चयनित हुए है। दरअसल शैलेश सती वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय पुरोला में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। शैलेश सती की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोठली से हुई जबकि उन्होंने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर से उत्तीर्ण की है। तत्पश्चात शैलेश ने राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की और इसके बाद डी ए वी पी जी कॉलेज देहरादून से एम ए तथा B.Ed किया। बताते चलें शैलेश सती के पिता पुरुषोत्तम सती किसान है जबकि शैलेश की माता कुसुमलता देवी गृहणी है। वहीं शैलेश के छोटे भाई प्रशांत सती केंद्रीय विद्यालय भोपाल में हिंदी के प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। शैलेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: रुद्रप्रयाग की गुंजन खोनियाल ने पीसीएस परीक्षा में पाई सफलता, बनी असिस्टेंट कमिश्नर