Udham Singh Nagar suicide case: शादी में गई महिला का शव पेड़ पर लटका मिला, क्षेत्र में मचा हड़कम्प, 2 साल के बच्चे के सिर से उठा माँ का साया…..
Udham Singh Nagar suicide case: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गई एक महिला का शव पेड़ में साड़ी के फंदे से लटका मिला है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। महिला ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया इसका अभी तक कुछ खुलासा नहीं हो पाया है। महिला की मौत के बाद से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar news live today: बागेश्वर घरेलू कलह से परेशान विवाहिता ने उठा लिया आत्मघाती कदम
Udham Singh Nagar suicide news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के प्रतापपुर नंबर 9 की निवासी 26 वर्षीय पवित्रा राणा पत्नी विक्रम सिंह बीते शुक्रवार को नानकमत्ता में अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए अपने परिजनों के साथ गई थी। वहीं बीते शनिवार की सुबह पवित्रा शादी वाले घर में अपने सास ससुर के पास अपने बेटे को छोड़कर खेतों की ओर गई और काफी देर तक वहां से वापस घर नहीं लौटी इसके बाद चिंतित परिजनों ने उसकी खोजबीन करनी शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। तभी ग्रामीणों ने शनिवार को निर्मल सिंह के खेत में पेड़ में साड़ी के फंदे से लटका महिला का शव देखा जिसे देखकर उनके होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें- Haldwani news live today: हल्द्वानी इंटरमीडिएट की छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम
udham Singh Nagar wedding news ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी जिसके चलते पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद उन्होंने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत का खुलासा हो सकेगा। बताया जा रहा है कि महिला का विवाह 4 वर्ष पूर्व हुआ था जिसका पति विक्रम सिंह पंजाब में नौकरी करता है जिनका 2 साल का बेटा है । पूछताछ में पता चला है कि महिला के घर में कोई तनाव नहीं था। महिला ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया है इसकी जांच पड़ताल पुलिस द्वारा लगातार जारी है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Dehradun gangrape case: टिहरी की युवती देहरादून होटल में मिला शव, पुलिस ने किया खुलासा