Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Rishikesh River rafting news
फोटो सोशल मीडिया Rishikesh River rafting news

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश

Rishikesh news: ऋषिकेश में फिर शुरू हुई रिवर राफ्टिंग ऑनलाइन ऑफलाइन बुकिंग भी चालू

Rishikesh River rafting news : योगनगरी ऋषिकेश में एक बार फिर से रिवर राफ्टिंग का लुफ्त उठा सकते है पर्यटक, पर्यटकों की ओर से ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग हुई चालू……

Rishikesh River rafting news : उत्तराखंड मे रिवर राफ्टिंग का रोमांच व लुफ्त उठाने वाले सभी पर्यटकों के लिए योगनगरी ऋषिकेश से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि पर्यटकों के लिए एक बार फिर से रिवर राफ्टिंग के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। रिवर राफ्टिंग के फिर से शुरू होने से न केवल पर्यटकों में उत्साह है बल्कि स्थानीय पर्यटन उद्योग को भी एक नई ऊर्जा मिली है। इसके साथ ही व्यवसायी अपने राफ्ट और अन्य उपकरणों को व्यवस्थित करने में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि पर्यटक ब्रह्मपुरी और मरीन ड्राइव से राफ्टिंग करेंगे। संयुक्त निरीक्षण टीम की रिपोर्ट पर गंगा में रिवर राफ्टिंग की अनुमति दी गई है जिसका लुफ्त पर्यटक एक बार फिर से उठा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- Pauri Garhwal school Holiday today: पौड़ी गढ़वाल के इन क्षेत्रों में कल बंद रहेंगे स्कूल

Rishikesh River rafting booking बता दें योगनगरी ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का आनंद लेने के लिए हर वर्ष सैकड़ों की तादाद में पर्यटक पहुंचते हैं लेकिन इस वर्ष बरसात के कारण पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए 30 जून को गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग का संचालन बंद कर दिया गया था। जिसे बीते सोमवार 23 सितंबर को एक बार फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है और अब पर्यटक ब्रह्मपुरी और मरीन ड्राइव से राफ्टिंग कर सकेंगे इसके लिए साहसिक खेल विभाग ने संयुक्त निरीक्षण टीम की रिपोर्ट पर गंगा में रिवर राफ्टिंग की अनुमति दी है। रिवर राफ्टिंग का संचालन शुरू होने पर राफ्टिंग व्यवसाय अपने राफ्ट और अन्य उपकरणों को व्यवस्थित करने में जुट गए हैं। राफ्टिंग संचालन की अनुमति मिलने पर राफ्ट व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। करीब ढाई महीने बाद राफ्टिंग का संचालन शुरू हो रहा है इससे व्यवसायियों और गाइड में काफी उत्साह बना हुआ है वहीं पर्यटक भी राफ्टिंग का लुफ्त उठाने के लिए बेकरार है। बताते चलें रिवर राफ्टिंग के लिए अलग-अलग राज्यों समेत विदेशों से पर्यटक ऋषिकेश पहुंचते हैं जिससे क्षेत्रीय होटल धर्मशाला यातायात के रोजगार में बढ़ोतरी होती है और व्यवसायियों को अच्छा खासा लाभ होता है।

यह भी पढ़ें- Mukesh Bora उत्तराखण्ड: आखिरकार 24 दिन बाद मुकेश बोरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top