बधाई : गढ़वाल विश्वविद्यालय की छात्रा वैशाली भट्ट को मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड…
Vaishali Bhatt Young Scientist Award: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की छात्रा वैशाली भट्ट यंग साइंटिस्ट अवार्ड से हुई सम्मानित, परिजनों समेत बढ़ाया विश्वविद्यालय का मान..
Vaishali Bhatt Young Scientist Award: उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। बात चाहें शिक्षा जगत की हो या फिर खेल जगत की यहाँ कि प्रतिभावान बेटियां सफलता के नए-नए मुकाम हासिल कर उच्च पदों पर आसीन हो रही है। जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में अपनी मेहनत व समर्पण के दम पर पहचान बनाई हो। आज हम आपको हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की छात्रा वैशाली भट्ट से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्हें यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़ें- आस्ट्रेलिया के खिलाफ बोला टिहरी की राघवी बिष्ट का बल्ला भारतीय टीम को दिलाई शानदार जीत
Vaishali Bhatt Garhwal University
बता दें हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की हिमालयन एक्वेटिक बायोडायवर्सिटी ( जलीय जैव विविधता) शोध छात्रा वैशाली भट्ट को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया है। जो उन्हें 7वें प्लांटिका अकादमिक एवं अनुसंधान पुरस्कार 2024 के अंतर्गत उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए दिया गया। दरअसल वैशाली हिमालयन एक्वेटिक बायोडायवर्सिटी विभाग के इकोलॉजी लेबोरेटरी (जलीय पारिस्थितिकी प्रयोगशाला) का हिस्सा है। जहां पर माइक्रोप्लास्टिक पर कई महत्वपूर्ण शोध कार्य किया जा रहे हैं। वैशाली का शोध मुख्य रूप से अलकनंदा और भागीरथी नदी में माइक्रोप्लास्टिक के अध्ययन पर केंद्रित है। वैशाली ने इस विशेष उपलब्धि को हासिल कर गढ़वाल विश्वविद्यालय समेत पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। वैशाली ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शक डॉक्टर जसपाल सिंह चौहान समेत अन्य शोधकर्ताओं तथा अपने परिजनों को दिया है जिन्होंने उन्हें इस यात्रा में सहयोग किया।