Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand Schools will be opened soon for 9th, 11th, Education Minister arvind Pandey issued orders

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखण्ड: जल्द खुलेंगे छठी से 11वीं कक्षा के लिए स्कूल, शिक्षा मंत्री ने जारी किए आदेश

फिर लौटेगी उत्तराखण्ड के स्कूलों (Uttarakhand School) में चहल-पहल, शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय (Arvind Pandey) ने दिए नौवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा के लिए भी स्कूलों को दो दिनों के भीतर खोलने के दिशा-निर्देश..

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है जहां छठी से ग्यारहवीं कक्षा के लिए स्कूलों (Uttarakhand School) को खोलने संबंधी दिशा-निर्देश राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय (Arvind Pandey) ने विभागीय अधिकारियों को जारी कर दिए हैं। बताया गया है कि राज्य में दो दिन के अंदर 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं के स्कूल खुल जाएंगे। वहीं, एक फरवरी से प्रदेश में कक्षा छह से 12 तक सभी छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे। अब यह देखने वाली बात होगी कि शिक्षा मंत्री के इस आदेश पर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का रूख कैसा रहता है। बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि राज्य सरकारें अपनी परिस्थितियों के अनुसार स्कूल खोल सकते हैं। विदित हो कि राज्य में दसवीं तथा बारहवीं की कक्षाएं पहले से ही संचालित हो रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : यह रेलगाड़ी का डब्बा नहीं, पहाड़ में बच्चों के लिए तैयार हुआ रेलगाड़ी वाला स्कूल है

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने छठवीं कक्षा से ग्यारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को खोलने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बताया गया है कि शिक्षा मंत्री ने यह निर्देश सोमवार को सचिवालय परिसर में आयोजित हुई विभागीय अधिकारियों की बैठक के दौरान दिए। इसके साथ ही राज्य के सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों को भी फरवरी के पहले हफ्ते में खोले जाने संबंधी दिशा-निर्देश राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जारी कर दिए हैं। यह फैसला उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हाल ही में सभी कुलपतियों के साथ हुई बैठक के बाद लिया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अगर ऑनलाइन माध्यम में हो सहुलियत ,छात्रों पर स्कूल आने की बाध्यता नहीं है

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top