Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand:FIR lodged against folk singer Hema Negi Karasi threatening to kill her on social media

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड लोकसंगीत

देहरादून

लोक गायिका हेमा नेगी करासी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी FIR हुई दर्ज

 Singer Hema Negi Karasi: उत्तराखंड की लोक गायिका हेमा नेगी करासी को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी

उत्तराखंड में कहीं पत्रकारों को धमकियां मिल रही हैं तो कहीं आम जनमानस को इसी बीच एक खबर देहरादून से आ रही है। जहां अपनी गायकी के लिए प्रसिद्ध उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका हेमा नेगी करासी को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने नेहरू कॉलोनी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है। बता दे कि हेमा नेगी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हेमा नेगी द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि उनकी फेसबुक आईडी को लाबू रावत द्वारा हैंडल किया जाता है।जिस पर ऑनलाइन आकर उनको धमकियां दी गई हैं। बताते चलें कि उनके जागर शैली के गीत को लेकर सवाल उठाए हैं। आरोपी का कहना है कि हेमा नेगी ने गीत में पारंपरिक शब्दों का प्रयोग किया है ।( Singer Hema Negi Karasi)

इस पर हेमा नेगी कहना है कि जो भी शब्द लिए हैं, अगर उनको कोई आपत्ति है तो यह साबित करे कि उन्होंने जागर शैली मे गलत शब्दो का उपयोग किया है। इस संबंध में हेमा ने पांच दिन पहले जोगीवाला चौकी में तहरीर दी लेकिन इस पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई । इसके बाद उन्होंने थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि आरोपी द्वारा धमकी दी गई है कि वह उन्हे श्रीनगर से ऊपर नहीं आने देगा।इस धमकी के बाद उनको अपनी जान का खतरा है।थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी मुकेश त्यागी का कहना है कि पीड़िता हेमा नेगी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है वही फेसबुक की डिटेल भी निकाल ली गई है।पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top