Connect with us
Uttarakhand news: Now Nepalese citizens will also get Corona Vaccination in almora Uttarakhand.

अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड

अब उत्तराखंड में नेपाली नागरिकों को भी लग सकेगा कोरोना का टीका इस पर्वतीय जिलें मे हो रही तैयारी

अल्मोड़ा में अब नेपाली नागरिकों के लिए भी चलेगा कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान, स्वास्थ्य विभाग लगाएगा नेपाली नागरिकों (श्रमिकों) को कोरोना का टीका…

देश-प्रदेश में इस समय कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान बड़े जोर-शोर से चल रहा है। हालांकि वैक्सीन की कमी के कारण इसमें बार-बार रूकावट भी देखने को मिल रही है। जिस कारण क‌ई बार लोगों को टीकाकरण केन्द्र से दबे पांव वापस भी लौटना पड़ रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि भारत न सिर्फ देशवासियों को टीके लगा रहा है बल्कि वसुधैव कुटुंबकम् की भावना से मित्र राष्ट्रों को भी कोरोना के टीके सप्लाई कर रहा है। आज फिर देश की इसी भावना से रूबरू कराने वाली एक खबर राज्य के अल्मोड़ा जिले से आ रही है। जहां अब मित्र राष्ट्र नेपाल के नागरिकों को भी टीका लगाया जाएगा। इसके लिए सर्वे कर सबसे पहले नेपाली नागरिकों को चिह्नित किया जाएगा। जैसा कि विदित है उत्तराखण्ड में सर्वाधिक संख्या में नेपाली नागरिक रोजगार के लिए रहते हैं। वैसे भी नेपाल के साथ हमारे रोटी-बेटी के रिश्ते हैं जिस कारण प्रशासन की यह पहल काफी सराहनीय है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: वैक्सीनेशन तो शुरू हुआ पर SLOT OPEN का टाइम पता नहीं, टकटकी लगाएं बैठे हैं युवा

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के अल्मोड़ा जिले में अब नेपाली नागरिकों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए सर्वप्रथम सर्वे कर नेपाली नागरिकों को चिह्नित किया जाएगा। सर्वे के आधार पर नेपाली नागरिकों की सूची तैयार की जाएगी। इस संबंध में जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी इंद्र सिंह अल्मिया ने बताया कि सूची मिलने के बाद शिविर लगाकर नेपाली श्रमिकों का टीकाकरण किया जाएगा। सभी को टीका लगे इसके खास ध्यान दिया जा रहा है। हाल के दिनों में दोनों देशों के रिश्तों की कड़वाहट के बीच स्वास्थ्य विभाग की यह पहल सराहना के योग्य है। जिससे न केवल नेपाली नागरिकों को लाभ होगा बल्कि दोनों देशों के रिश्तों में भी सुधार आएगा।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले ही विधायक के 25 वर्षीय बेटे ने लगा ली वैक्सीन

More in अल्मोड़ा

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top