Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: If you also have a plan to go to Haridwar, then first see the traffic route plan.

उत्तराखण्ड

हरिद्वार

उत्तराखंड: अगर आपका भी है हरिद्वार जाने का प्लान तो पहले देख लीजिए ट्रैफिक रूट प्लान

Haridwar Traffic Route Plan: सोमवती अमावस्या के मद्देनजर यातायात पुलिस ने जारी किया नया ट्रेफिक प्लान, बीती रात से हो गया है लागू…

सोमवती अमावस्या का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है।‌ इस दिन तीर्थस्थानों पर स्नान को श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है क्योंकि इस अमावस्या को बड़ी अमावस्या के रूप में भी जाना जाता है। बता दें कि इस बार सोमवती अमावस्या 30 म‌ई को पड़ रही है, जिस कारण अन्य तीर्थस्थलों के साथ ही हरिद्वार में भी श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के आसार लगाए जा रहे हैं। जिसको देखते हुए हरिद्वार यातायात पुलिस द्वारा नया ट्रेफिक प्लान भी लागू कर दिया‌ गया है। बताया गया है कि सोमवती अमावस्या के मद्देनजर नजर 28 मई की रात से हरिद्वार हाईवे पर भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी, जो सोमवार शाम तक लागू रहेगी।
(Haridwar Traffic Route Plan)


यह भी पढ़ें- सतपाल महाराज : सुशांत राजपूत नहीं CDS बिपिन रावत के नाम से बनेगा केदारनाथ सेल्फी प्वाइंट

यह है हरिद्वार के लिए दो दिनों का नया ट्रेफिक रूट प्लान, आवाजाही से पहले जरूर देख लें:-

1) दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर और इमलीखेड़ा- भगवानपुर हरिद्वार की तरफ से आने वाले भारी वाहन (ट्रैक्टरट्राली-बस) को ऋषिकुल हाईवे से डायवर्ट कर ऋषिकुल मैदान पार्किंग में पार्क कराया जा रहा है।
2) इसी रूट से आने वाले छोटे चौपहिया वाहनों को अलकनन्दा पार्किंग, रोड़ीबेलवाला दीनदयाल पार्किंग व पन्तद्वीप पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
3) सहारनपुर, इमलीखेड़ा, धनौरी, बहादराबाद की ओर से आने वाले वाहनों को गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर से सर्विस लेन से सिंहद्वार होते हुए देशरक्षक तिराहे, बढ़ीमाता तिराहे से डायवर्ट कर बैरागी कैम्प में पार्किंग के लिए भेजा जाएगा।
4) दिल्ली से देहरादून आने वाले वाहन मंगलौर से डायवर्ट कर भगवानपुर, छुटमलपुर, बिहारीगढं होते हुए देहरादून की ओर रवाना होंगे।
5) नजीबाबाद/बिजनौर की ओर से आने वाले वाहन नीलधारा/गौरीशंकर पार्किंग में पार्क कराए जाएंगे।
6) देहरादून व ऋषिकेश जाने वाले वाहन होली चौक और हनुमान मन्दिर तिराहे से वाया चीला होते हुए गंतव्य की ओर रवाना होंगे।
(Haridwar Traffic Route Plan)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में होगा हेली सेवाओं का विस्तार, 31 और बनेंगे नए हेलीपैड Uttarakhand Helipad

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top