उत्तराखण्ड: इन छः जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट
By
Uttarakhand Rain barish alert today: मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट, भारी से बहुत भारी बारिश की जताई संभावना….
Uttarakhand Rain barish alert today: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। हालांकि बीते एक-दो दिन से लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ रहा था लेकिन रविवार से ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया। इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां… उत्तराखण्ड मौसम विभाग द्वारा 20 अगस्त को उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का आरेज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand rain school closed today: उत्तराखण्ड के 1 जिले में मंगलवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल आदेश जारी
Uttarakhand Weather alert today बता दें कि मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर ,देहरादून जिले में कल भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है इसलिए इस दौरान लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। वही पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जिले में भी कल भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए गए हैं।