Uttarakhand rain school closed today: उत्तराखण्ड के 1 जिले में मंगलवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल आदेश जारी
By
Uttarakhand rain school closed today: जिलाधिकारी रीना जोशी ने जारी किया आदेश, कल मंगलवार को पिथौरागढ़ जिले में बंद रहेंगे सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र….
Uttarakhand rain school closed today
उत्तराखण्ड में मौसम का कहर जारी है। मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को भी राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसको देखते हुए शासन प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर इस वक्त राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां जिलाधिकारी रीना जोशी ने दिनांक 20 अगस्त 2024 यानी कल मंगलवार को जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। जी हां…पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार को 12वीं तक के सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- Haldwani rain barish alert: तेज मूसलाधार बारिश से पानी पानी हुआ हल्द्वानी, सड़कें बनी दरिया, उफान पर नाले
Pithoragarh school holiday news इस संबंध में जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मुताबिक मंगलवार 20 अगस्त को पिथौरागढ़ जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसको देखते हुए एवं छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 20 अगस्त 2024 (मंगलवार ) को जनपद पिथौरागढ़ में संचालित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर में सड़क धंसी, यातायात बाधित, खतरे की जद में 2 परिवार, प्रशासन मौके पर मुस्तैद