रुद्रप्रयाग : पेड़ पर चढ़ी महिला की करंट लगने से गई जिंदगी…
By
Rudraprayag news today: चारा काटने पेड़ पर गई महिला की करंट लगने से दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम….
Rudraprayag news today उत्तराखंड मे इन दिनों तमाम तरह के दर्दनाक हादसो का सिलसिला जारी है। यहाँ पर कभी लोग वनाग्नि को बुझाने के दौरान आग की चपेट मे आ रहे है तो कोई पेड़ पर चढ़कर चारा काटने के दौरान करंट की चपेट में आकर दर्दनाक हादसे का शिकार हो रहे है। ऐसी ही एक दर्दनाक हादसे की खबर आज राज्य के रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां पर एक महिला पेड़ पर चढ़कर पशुओं के लिए चारा काट रही थी लेकिन इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दुखद घटना से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर गाँव वालो को भी इस दुखद घटना ने झकझोर कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पत्नी ने बेरहमी से पीटकर पति को उतार दिया मौत के घाट….
Rudraprayag news live प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर गांव निवासी पूजा देवी पत्नी राकेश सिंह, रोज की तरह शनिवार को पशुओं के लिए चारा पत्ती काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी थी। बताया जाता है कि इसी दौरान पेड़ से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलने पर फायर स्टेशन रतूडा ने इसकी सूचना एसडीआरएफ और पुलिस विभाग की टीम को दी। जिस पर एसआई भगत सिंह के नेतृत्व मे मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने आवश्यक उपकरणों की मदद से कड़ी मशक्कत करते हुए पूजा देवी का शव पेड़ से नीचे उतारा और जिला पुलिस को सुपुर्द किया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।