Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand: Former Chief Secretary utpal kumar Singh new Lok Sabha Secretary General, is among PM's favorite officers

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव बने लोकसभा के न‌ए महासचिव, PM के पसंदीदा अधिकारियों में है शुमार

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह (Utpal Kumar) को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए लोकसभा (Lok sabha) के महासचिव

अपनी बेहतरीन एवं ईमानदार कार्यशैली के साथ से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह(Utpal Kumar) को लोकसभा(Lok sabha) का नया महासचिव नियुक्त किया गया है। जी हां.. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सेवानिवृत्त आईएएस उत्पल कुमार सिंह को लोकसभा सचिवालय और लोकसभा के महासचिव के पद पर नियुक्त किया है। बताया गया है कि राज्य के पूर्व मुख्य सचिव सिंह एक दिसंबर से अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। वे निवर्तमान महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव का स्थान लेंगे जो आज सोमवार 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो गई है। बता दें कि उत्तराखंड कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह बीते जुलाई माह में राज्य के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हो गए थे। जिसके बाद ही उन्हें लोकसभा का सचिव नियुक्त किया गया था। जहां सितंबर माह से वे अपनी सेवाएं दे रहे थे। सूत्रों के अनुसार आईएएस सिंह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पसंदीदा आईएएस अधिकारियों में से एक है इसी कारण उन्हें लोकसभा में नियुक्त होने के इतने कम समय में ही महासचिव पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ के सपूत को मोदी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव

अपनी बेहतरीन कार्यप्रणाली से प्रधानमंत्री मोदी के पसंदीदा आईएएस अधिकारियों में शुमार है उत्पल, मुख्य सचिव के अलावा भी संभाल चुके हैं क‌ई महत्वपूर्ण विभाग:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एवं उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को लोकसभा का नया महासचिव नियुक्त किया गया है। इस संबंध में पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह का कहना है कि लोकसभा महासचिव की इस नई जिम्मेदारी को वह अच्छी तरह निभाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह पूर्व में भी पूर्व में भी वह प्रशासनिक कार्य देख चुके हैं। जिसके अनुभव का फायदा भी उन्हें यहां मिलेगा। बताते चलें कि हमेशा अपनी ईमानदार, निर्विवाद और साफ सुथरी छवि से पहचाने जाने वाले आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त से पहले राज्य में प्रमुख सचिव कार्मिक, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, कृषि, उद्यान, पर्यटन, गृह समेत कई महत्वपूर्ण विभाग संभाले। वह न केवल राज्य के मुख्य सचिव रहे बल्कि अविभाजित उत्तर प्रदेश के दिनों में भी वह मुज़फ्फरनगर जिले के जिलाधिकारी समेत कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। इतना ही नहीं उन्हीं के मुख्य सचिव रहते राज्य में आल वेदर रोड एवं केदारनाथ धाम का पुननिर्माण कार्य शुरू हुआ। इसी दौरान ही वह अपनी बेहतरीन कार्यप्रणाली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नजरों में आ ग‌ए और धीरे-धीरे प्रधानमंत्री के पसंदीदा आईएएस अधिकारियों में शामिल हो गए। खुद प्रधानमंत्री ने क‌ई बार उनकी कार्यशैली की तारीफ भी की।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड हुआ गौरान्वित, IAS मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में मिली बड़ी जिम्मेदारी

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top