नैनीताल की हिमानी बिष्ट ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर हासिल किया उप शिक्षा अधिकारी का पद
UKPSC PCS Result 2021: Himanshu Bisht (Himani) : नैनीताल की हिमांशु बिष्ट ( हिमानी ) ने उत्तीर्ण की पीसीएस परीक्षा, उप शिक्षा अधिकारी के पद पर हुई चयनित…
UKPSC PCS Result 2021 :उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज खेल, राजनीति, शिक्षा के क्षेत्र में तो बेटों की तरह बढ़-चढ़कर हिस्सा ले ही रही हैं लेकिन इसके साथ ही वो हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखरने का भी साहस रखती है। प्रदेश की प्रतिभावान बेटियां पीसीएस जैसी कठिन परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर उच्च पदों पर तैनात हो रही है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। यहां की बेटियां प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रशासनिक सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभा रही है जो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है जो अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनता है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष उपलब्धि को हासिल किया हो। आज हम आपको नैनीताल जिले की हिमांशु बिष्ट हिमानी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर उप शिक्षा अधिकारी का पद हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand pcs exam result 2024: चंपावत के अभिनव गहतोड़ी ने उत्तीर्ण की पीसीएस परीक्षा, बने ARTO
Nainital Himanshu Bisht (Himani) : बता दें नैनीताल जिले के भवाली क्षेत्र के भूमियाधार की रहने वाली हिमांशु बिष्ट ( हिमानी ) ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर उप शिक्षा अधिकारी का पद हासिल किया है। दरअसल इससे पहले हिमांशु का चयन पटवारी के पद पर 2023 में हुआ था जिसके चलते वह अभी वर्तमान में गौलापार एक्सटेंशन ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट से पटवारी प्रशिक्षण ले रही हैं। बताते चलें बलवंत सिंह बिष्ट की पुत्री हिमांशु बिष्ट ( हिमानी) बचपन से पढ़ाई में अव्वल रही हैं। हिमांशु ने कक्षा 1 से 5 तक की शिक्षा भूमियाधर के शिशु मंदिर से ग्रहण की है तत्पश्चात उन्होंने कक्षा 6 से आठवीं तक की शिक्षा जीआईसी भूमियाधर से प्राप्त की जबकि हिमांशु ने कक्षा 9 से 12वीं तक की शिक्षा नैनीताल के जीजीआईसी स्कूल से प्राप्त की है। इसके बाद हिमांशु ने अपनी ग्रेजुएशन ( जेड बी सी) तथा पोस्ट ग्रेजुएशन (जीव विज्ञान) की शिक्षा डी एस बी कैंपस नैनीताल से हासिल की है। हिमांशु बिष्ट ( हिमानी ) ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, भाई बहन समेत समस्त गुरुजनों को दिया है। हिमानी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: धारचूला की सौम्या गर्ब्यांल बनी डिप्टी कलेक्टर SDM, PCS उत्तीर्ण कर बढ़ाया परिजनों का मान