Varunavat mountain Uttarkashi landslide उत्तरकाशी वरुणावत पर्वत से फिर भूस्खलन, घर छोड़ भागे लोग
By
Varunavat mountain Uttarkashi landslide : उत्तरकाशी में भारी बारिश के बीच एक बार फिर से वरुणावत पर्वत से हुआ भूस्खलन, घरों से भागे लोग, क्षेत्र में दहशत का माहौल..
Varunavat mountain Uttarkashi landslide : उत्तराखंड में हो रही मूसलाधार बारिश पहाड़ी इलाकों के लोगों पर लगातार कहर बनकर बरस रही है जिसके चलते लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो रहा है। इतना ही नहीं बल्कि भारी- बारिश के चलते पहाड़ियों से हो रहे भूस्खलन से कई इलाकों के लोग दहशत में आ चुके हैं। ऐसी ही कुछ खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां पर बारिश के बाद एक बार फिर से भूस्खलन हुआ है जिससे डरे सहमे लोग घरों से भागते हुए नजर आए। वहीं प्रशासन ने सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया।
यह भी पढ़ें- Chamoli rain barish today: चमोली में भारी बारिश से फिर तबाही, मलबे दबे गाड़ी मकान
Varunavat parvat Uttarkashi landslide अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से बरस रही मूसलाधार बारिश उत्तरकाशी जिले के लिए आफत भरी साबित होने लगी है। दरअसल एक हफ्ते पहले बीते मंगलवार देर रात को हुई बारिश से गोफियारा के पास वरुणावत पर्वत से भारी भूस्खलन हुआ था जिससे लोग काफी डर गए थे। तभी से शासन प्रशासन अलर्ट हो रखा है। इतना ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर गुरुवार को ही आपदा सचिव समेत विशेषज्ञों की टीम ने वरुणावत पर्वत का दौरा किया था लेकिन शुक्रवार को भी करीब 7:30 बजे पहाड़ी से बोल्डर गिरने की आवाज आई जब तक लोग घरों से बाहर निकले तो तब तक बोल्डर गिरने बंद हो गए थे। लेकिन इसी बीच बीते मंगलवार की 3 सितंबर की रात करीब 8:00 बजे एक बार फिर से भारी बारिश के कारण वरुणावत पर्वत से भूस्खलन हुआ जिससे लोग अपने घरों छोड़कर बाहर सड़क पर आ गए।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi news today: उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने से 30 बकरियां जिंदा दफन
Uttarkashi landslide today भूस्खलन की सूचना मिलते ही एमडीएम रजा अब्बास और एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे जहां पर केंद्र के अधिकारी भी फोकस लाइट से भूस्खलन की स्थिति देखने में जुटे। वहीं मस्जिद मोहल्ला निवासी अनीता व बीना राजू ने बताया कि वरुणावत पर्वत से अचानक तेज आवाज आई जिससे वह बाहर भाग गए। उत्तरकाशी जिलाधिकारी डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि वर्तमान में नगर की स्थिति सामान्य है लेकिन सभी अधिकारियों व विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही वरुणावत पर्वत की स्थिति पर निरंतर नजर रखने को भी कहा है। बताते चलें 21 साल पहले वर्ष 2003 में वरुणावत पर्वत से भूस्खलन हुआ था जिसकी चपेट में उत्तरकाशी शहर का बड़ा हिस्सा आ गया था तभी से लगातार यहां पर लैंडस्लाइड का सिलसिला जारी है।