Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Chamoli rain barish today

उत्तराखण्ड

चमोली

Chamoli rain barish today: चमोली में भारी बारिश से फिर तबाही, मलबे दबे गाड़ी मकान

Chamoli rain barish today: चमोली जिले मे बरस रही आफत की बारिश, नदी- नाले उफान पर, मलबे की चपेट में आए कई मकान, जान बचाकर भागे लोग….

Chamoli rain barish today: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का कहर लगातार देखने को मिल रहा है जिसके चलते नदी नाले उफान पर आए हैं। वहीं कई घरों में मलबा घुसने का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसी ही कुछ खबर एक बार फिर से चमोली जिले से सामने आ रही है जहां पर भारी बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला है जिसके चलते बारिश के मलबे की चपेट में कई सारे मकान आए हैं। इस दौरान जान बचाने के लिए लोग अपने घरों से बाहर भागते हुए दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, बरतें सावधानी

Chamoli rain latest news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार की रात हुई भारी बारिश एक बार फिर से चमोली जिले के लिए आफत भारी साबित हुई है। दरअसल भारी बारिश के चलते कर्णप्रयाग नगर पालिका के सिमली क्षेत्र में स्थित जोसा और टोटा गदेरा उफान पर आया जिसके चलते रात के करीब 2:30 बजे अचानक से उफनाए गदेरों से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला। जब तक लोग संभलते तब तक यहां पर नरेंद्र सिंह बिष्ट , प्रभा चौहान सहित आसपास के करीब सात से अधिक मकानों को मलबे ने अपनी चपेट में ले लिया था। इस दौरान लोग सामान उठाकर अपने घरों से बाहर भागते हुए दिखाई दिए लेकिन नरेंद्र सिंह बिष्ट के मकान में किराए पर रह रहा कैलाश चमोली मकान में फंस गया हालांकि कैलाश चमोली के बच्चे पत्नी और भतीजा बाहर आ गए थे। आसपास के लोगों ने मकान के पिछले दरवाजे को तोड़कर कैलाश को सुरक्षित बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: शराब माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला

chamoli barish alert today मलबे के कारण सिमली बाजार में कई दुकानों एक कार और स्कूटी को भी नुकसान पहुंचा है जबकि कर्णप्रयाग के सुभाष नगर में एक विशाल पेड़ आकर हाईवे और बस्ती में गिर गया जिससे नैनीताल हाईवे बंद हो गया। सुबह 7:30 हाईवे को फिर से सुचारु किया गया। इसके साथ ही एक मकान भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है। बारिश से थराली की कहीं सड़के बंद हुई है जिससे आवागमन बाधित है। वहीं सिमली ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग सुनला और थराली ग्वालदम तिराहे में चट्टान टूटने और मलबा आने से बाधित है। जबकि थराली देवाल मोटर मार्ग नंदकेसरी भी बंद पड़ा है।
यह भी पढ़ें- Nandanagar chamoli News today: चमोली में नाबालिग से छेड़छाड़ करने पर बवाल, दुकानों में तोड़फोड़

chamoli latest news today: इतना ही नहीं बल्कि सोल पट्टी की लाइफ लाइन थराली डूंगरी मोटर मार्ग चार स्थानों में भूस्खलन और चटटान गिरने से ठप पड़ी है। जिससे 10 हजार से अधिक जनसंख्या का संपर्क पूरी तरह से कटा हुआ है। राड़ी गदेरे में मलबा आने से वाहनों के साथ ही पैदल जाने वाले राहगीरों और स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा हालांकि लोनिवि ने जेसीबी मशीन से कुछ मलवा हटाकर आंशिक रूप से छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग खोल दिया है लेकिन पानी और दलदल के कारण पैदल आवागमन में परेशानियों का सामना अब भी करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- Chamoli rain news today: चमोली के पगनों गांव में भारी बारिश से क‌ई मकान जमींदोज

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top