Chamoli rain news today: चमोली के पगनों गांव में भारी बारिश से कई मकान जमींदोज
By
CHAMOLI rain news today: भारी बारिश के चलते चमोली जिले के चार मकान समेत दो गौशाला हुए क्षतिग्रस्त, रात में जान बचाकर भागे ग्रामीण, लोगों में दहशत का माहौल….
CHAMOLI rain news today: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बरस रही आफत की बारिश ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। इतना ही नहीं बल्कि कई इलाकों में भारी बारिश ने तबाही मचाई है जिसके चलते ग्रामीण अपने घरों से भागने तक को मजबूर हुए हैं। ऐसी ही कुछ खबर चमोली जिले से सामने आ रही है जहां पर देर रात हुई भारी बारिश के चलते कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं वहीं गौशालाओं को भी भारी नुकसान पहुंचा है। जिससे ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बन चुका हैं।
यह भी पढ़ें- Chamoli rain news today: चमोली में बारिश से भारी तबाही, पुल टूटा, 200 साल पुराना मंदिर भी बहा
CHAMOLI barish latest news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार देर रात हुई भारी बारिश चमोली जिले के पगनो गांव के लिए मुश्किल भरी साबित हुई है। दरअसल भारी बारिश के चलते पगनो गांव के चार मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि दो गौशालाओं को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इतना ही नहीं बल्कि कई घरों के आगे मलवे के ढेर लग गए हैं। जिसके कारण ग्रामीण रात के समय जान बचाकर घरों से भागते हुए नजर आए। दरअसल पगनो गांव मे रह रहे परिवार खतरे के बीच जिंदगी गुजार रहे हैं जिससे कई गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि भारी बारिश ने खेत , खलियान, रास्ते सबको मलबे में तब्दील कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि दोपहर को तो मलवा आने का पता चल रहा है लेकिन रात को यदि बारिश होती है तो कोई भी सो नहीं पता है। बताते चलें करीब 3 साल से पगनो गांव के ऊपर से भूस्खलन हो रहा है जिससे करीब 53 परिवारों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है बावजूद इसके सरकार इन लोगों के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं कर रही है जिसकी वजह से कुछ परिवार जोखिम वाले घरों में ही रहने को मजबूर हैं।