उत्तराखण्ड: पहाड़ में बदतर सड़क स्वास्थ्य सेवाओं के चलते चली गई बीमार युवक की जिंदगी
By
Rudraprayag news today: बरसात के चलते हाईवे था बंद, दूसरे मार्ग पर मिला घंटों तक लंबा जाम, फिर एंबुलेंस हुई खराब, इतने मे बीमार युवक की चली गई जिंदगी
Rudraprayag news today: उत्तराखंड भले ही अपनी खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता हो मगर अक्सर बरसात के दौरान यहां पर लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते कई मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं जिससे बीमार लोगों को अस्पताल ले जाते समय उनकी जिंदगी तक चली जाती है। ऐसी ही कुछ खबर रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहाँ पर बरसात से बंद पड़े केदारनाथ हाईवे सहित संपर्क मोटर मार्ग ने एक 38 वर्षीय बीमार युवक की जिंदगी छीन ली । जिस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, रेफर रेफर के चलते चली गई प्रसूता की जिंदगी
Rudraprayag latest news बता दें बीते मंगलवार को रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी निवासी 38 वर्षीय प्रमोद नौटियाल के पेट में दर्द होने के साथ ही उन्हें खून की उल्टी हो रही थी। जिसके चलते प्रमोद के परिजन उन्हें गुप्तकाशी के एलोपैथिक चिकित्सालय ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत सेंटर रेफर करने को कहा। जिसके बाद करीब 11:00 प्रमोद को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी अस्पताल अगस्त्यमुनि पहुंचाया जाना था लेकिन इस दौरान रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे सेमी भैंसारी के पास भारी बारिश के चलते मार्ग बंद था। जिस कारण एंबुलेंस को विद्यापीठ कुंड मार्ग से भेजा गया लेकिन यहां घण्टों तक लंबा जाम लगा रहा तभी जैसे तैसे यहां से एंबुलेंस वापस गुप्तकाशी पहुंची जिसमें दो घंटे का समय बर्बाद हो गया और प्रमोद की हालत बिगड़ती गई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली मरीज को डोली मे लेकर 12 किमी पैदल चले ग्रामीण…
guptkashi Rudraprayag news today बताया गया है कि दोपहर करीब 1:00 एंबुलेंस गुप्तकाशी – बसुकेदार मार्ग से अगस्त्यमुनि के लिए रवाना हुई जहां पर भी करीब एक घंटा जाम में बर्बाद हो गया। जाम खुलने के बाद एंबुलेंस कुछ किलोमीटर ही आगे बढ़ी थी की तब तक वह भी खराब हो गई। तभी एंबुलेंस के स्टाफ ने सीएचसी अगस्त्यमुनि में संपर्क कर दूसरी एंबुलेंस मंगवाई जो करीब दो घंटे बाद पहुंची। शाम के करीब चार बजे प्रमोद को सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुंचाया जा सका जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दरअसल केदार घाटी को जोड़ने वाले हाईवे और संपर्क मोटर मार्ग बन्द पड़े हैं जिसका खामियाजा आए दिन लोगों को भुगतना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- Kotabagh news today: पहाड़ की पीड़ा घायल बेटी को पीठ पर लादकर 22 किलोमीटर पैदल चले पिता