Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Abhishek Ruhela IAS became the new DM of Uttarkashi, know about him

उत्तरकाशी

उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी के नए डीएम बने अभिषेक रुहेला Abhishek Ruhela IAS

Abhishek Ruhela IAS: वर्तमान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को रूद्रप्रयाग जिले का नया डीएम बनाए जाने के बाद उत्तरकाशी जिले के 53वें जिलाधिकारी होंगे आईएएस अभिषेक रूहेला, अभी तक संभाल रहे थे देहरादून नगर निगम के आयुक्त की जिम्मेदारी..

वर्तमान में उत्तरकाशी जिले के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित का बीती शाम उत्तराखण्ड शासन ने तबादला कर दिया है। शासन द्वारा जारी तबादला आदेश के मुताबिक उन्हें रूद्रप्रयाग जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। वर्तमान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के तबादले के पश्चात क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य के सबसे बड़े जिले उत्तरकाशी की जिम्मेदारी अब आईएएस अधिकारी अभिषेक रुहेला को सौंपी गई है। आईएएस अभिषेक उत्तरकाशी जिले के 53वें जिलाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। बता दें कि 1960 में उत्तरकाशी जिले के गठन के बाद से अब तक 52 आईएएस अधिकारियों ने जिलाधिकारी का पद संभाल चुके है।( Abhishek Ruhela IAS)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: 2016 बैच के IAS नरेंद्र सिंह भंडारी बने चंपावत के नए DM, Narendra Singh Bhandari IAS

बात अगर नवनियुक्त डीएम अभिषेक रूहेला की करें तो अभिषेक 2015 बैच उत्तराखण्ड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले आईएएस अभिषेक ने आईआईटी रुड़की से बीटेक की डिग्री हासिल करने के उपरांत भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2014 में सफलता हासिल की थी। बता दें कि एक तेज-तर्रार और रिजल्ट ऑरिएंटेड आईएएस अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बना चुके अभिषेक अभी तक देहरादून नगर निगम के आयुक्त तथा उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी के परियोजना निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उत्तराखण्ड कैडर के आईएएस अधिकारी अभिषेक इससे पूर्व प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय प्राधिकरण नैनीताल की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। इतना ही नहीं वह चमोली व नैनीताल में ‌बतौर एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून और सीडीओ टिहरी के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: मयूर दीक्षित होंगे रुद्रप्रयाग के 26वें , MAYUR DIXIT IAS

लेख शेयर करे

More in उत्तरकाशी

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top