Haldwani traffic route plan today: हल्द्वानी में शनिवार को रूट रहेगा डायवर्ट, घर से निकलने से पहले देख लें नया ट्रेफिक प्लान
By
Haldwani traffic plan today: हल्द्वानी मे कल रूट रहेगा डायवर्ट, जाने क्या रहेगा नया रूट…..
Haldwani traffic plan today: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में वीकेंड के दौरान अक्सर रूट डायवर्ट किया जाता है ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े लेकिन इसी बीच कुसुमखेड़ा तिराहा से ऊंचा पुल तिराहा तक वृक्ष कटान का कार्य चल रहा है। जिसके चलते आगामी 24 अगस्त यानि कल शनिवार को यातायात डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।
यह भी पढ़ें- Chamoli rain news today: चमोली में बारिश से भारी तबाही, पुल टूटा, 200 साल पुराना मंदिर भी बहा
ये रहेगा नया रूट:-Haldwani route divert plan today
० डायवर्जन प्लान प्रातः 10:00 बजे से 17:00 बजे तक प्रभावी रहेगा ।
० हल्द्वानी से कालाढूंगी की ओर जाने वाले समस्त वाहन कुसुमखेड़ा तिराहा से कमलुवागंजा होते हुए लामाचौड़ से अपने गंतव्य को जाएंगे।
० कालाढूंगी से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहन लामाचौड़ तिराहा से कमलुवागांजा होते हुए हनुमान मंदिर से कुसुमखेड़ा होते हुए शहर की ओर आएंगे।
० कठघरिया से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहन- ऊंचापुल से चौफला चौराहा होते हुए चंबल पुल से शहर हल्द्वानी की ओर आयेंगे।
० ऊंचापुल से हनुमान मंदिर होते हुए कुसुमखेड़ा से शहर हल्द्वानी की ओर आयेंगे।
० हल्द्वानी से कटघरिया की ओर जाने वाले समस्त वाहन-कुसुमखेड़ा तिराहा से हनुमान मंदिर तिराहा होते हुए ऊंचापुल से अपने गंतव्य को जाएंगे।
० चंबल पुल से चौंफला चौराहा से नहर कबरिंग रोड होते हुए ऊंचापुल से अपने गंतव्य को जाएंगे ।
कुसुमखेड़ा तिराहा से ऊंचापुल तिराहा तक और ऊंचापुल से कुसुमखेड़ा तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
यह भी पढ़ें- Good News: लालकुआं से गुजरात के लिए दिसंबर तक दौड़ेगी ट्रेन जानें रूट व टाइम टेबल