उत्तरकाशी में बारिश का कहर जारी, यमुनोत्री में घरों मे घुसा मलबा, मची अफरातफरी
By
Uttarkashi rain news today: यमुनोत्री धाम में बारिश कहर, घरों मे घुसा पानी, हाईवे पर फैला मलवा ….
Uttarkashi rain news today: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए रोजाना आफत बनती जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि भारी बारिश के कारण कई इलाकों मे लगातार भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिससे विभिन्न मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां पर यमुनोत्री धाम सहित आसपास के क्षेत्र में हुई बारिश के कारण लोगों के घरों तथा होटलों में पानी घुसा है। जबकि यमुनोत्री हाईवे पर भी भारी मात्रा में मलवा फैला है। जिससे आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- Varunavat mountain Uttarkashi landslide उत्तरकाशी वरुणावत पर्वत से फिर भूस्खलन, घर छोड़ भागे लोग
yamunotri heavy rain today बता दें बीते रोज उत्तरकाशी जिले में हुई भारी बारिश ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त किया है जिसके चलते यमुनोत्री धाम सहित आसपास के गीठ पट्टी के 12 गांवों में बारिश का कहर देखने को मिला है। इतना ही नहीं बल्कि बारिश के चलते यमुनोत्री धाम के पड़ाव राना चट्टी, राना गांव में भारी मलबा और पानी लोगों के घरों और होटलों में घुस गया। वहीं, यमुनोत्री हाईवे पर भी भारी मात्रा में मलबा फैल गया। जिसके चलते लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी होटल व्यवसाई मुकेश चौहान ने बताया कि बारिश के कारण राणा चट्टी दागुडगांव निषणी सड़क से होते हुए मलबा और पानी राना गांव के कई घरों से होकर यमुनोत्री हाईवे पर फैल गया। जिससे लोगों मे अफरा-तफरी मच गई तथा लोग घरों से सड़कों पर आ गए। तभी जेसीबी मशीन की मदद से पानी को बस्ती से खड्ड की ओर मोड़ने का कार्य शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण कार्य एजेंसी की लापरवाही से पहले भी कई बार पानी व मलवा लोगों के घरों तथा होटल के साथ ही हाइवे तक पहुंचा था।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi news today: उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने से 30 बकरियां जिंदा दफन