Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news:Mansa Rawat gaytri rawat of almora won silver medal in junior badminton tournament

अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा की दो बहनों मनसा और गायत्री रावत ने जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में हासिल किया रजत पदक

Mansa Rawat gaytri Rawat badminton tournament :अल्मोड़ा की मनसा रावत और गायत्री रावत दोनों सगी बहनों ने किया कमाल, उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित हुई योनेक्स ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में हासिल किया रजत पदक..

Mansa Rawat gaytri Rawat badminton tournament उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां आज खेल के क्षेत्र में बेटों की तरह बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखरने का साहस भी रखती है। यहां की बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं। आज हम आपको अल्मोड़ा की मनसा रावत और गायत्री रावत दो सगी बहनों से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित हुई योनेक्स ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन रेंकिंग टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है।

यह भी पढ़िए:देहरादून की भावना टाकुली ने फेंसिंग चैंपियनशिप में हासिल किया सिल्वर मेडल, बढ़ाया प्रदेश का मान

Mansa Rawat Gayatri Rawat Almora Uttarakhand बता दें अल्मोड़ा जिले की रहने वाली दो सगी बहने मनसा रावत और गायत्री रावत ने उड़ीसा के भुवनेश्वर में एक अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित हुई योनेक्स ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन रेंकिंग टूर्नामेंट मे बेहतर प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। जिसके चलते उनका मैच कर्नाटक की दीपिका राज अदिति और पोननमा बीवी विधि की जोड़ी से हुआ। इस मैच में मनसा और गायत्री ने उन्हें 19-21 , 21 – 18 , 21 – 19 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया तथा सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने तमिलनाडु की प्रवंधिका आर और हाशिनी एस की जोड़ी को 7-21, 21-18, 21-18 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। जहां पर फाइनल में उनका मुकाबला तमिलनाडु की श्रीनिधि एन और रेशिका यू की जोड़ी से हुआ। फाइनल मुकाबले में दोनों बहनों की जोड़ी को 15-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक से ही संतोष होना पड़ा हालांकि दोनों बहनों ने इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। जो पूरे उत्तराखंड के लिए बेहद गर्व की बात है। इतना ही नहीं बल्कि मानसा और गायत्री की अंडर-19 जूनियर में देश में प्रथम रैंक है। दरअसल दोनों बहने प्रकाश पदुकोण एकेडमी के कोच डीके सेन व लोकेश नेगी के निर्देशन में ट्रेनिंग ले रही है। मानसा और गायत्री कई बार एशियन चैंपियनशिप व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी है।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top