गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही पर्यटकों से पैक हुए नैनीताल मसूरी, यातायात व्यवस्था धड़ाम
By
Uttarakhand Nainital Mussoorie tourist place: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही पर्यटकों का नैनीताल ,मसूरी मे उमड़ा हुजूम, जाम से त्राहिमाम वाहनों की लगी लम्बी कतार, यातायात व्यवस्था धड़ाम…………..
Uttarakhand Nainital Mussoorie tourist place: विभिन्न राज्यों के सैलानी गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही उत्तराखंड के तमाम नैनीताल,मसूरी जैसे पर्यटक स्थलों की ओर रुख करने लगे है। इसके साथ ही मसूरी, नैनीताल समेत उत्तराखंड के तमाम पर्यटक स्थल इन दिनों पैक है। दरअसल दिल्ली , हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश राज्यों समेत विदेशों से भी पर्यटक गर्मी से निजात पाने के लिए उत्तराखंड की वादियों में पहुंच रहे हैं। जिसके चलते मसूरी और नैनीताल के साथ ही लैंसडाउन, टिहरी झील, ऋषिकेश, धनोल्टी ,चकराता, मुनस्यारी आदि स्थलों पर पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं इस दौरान वाहनों के अत्यधिक दबाव होने के कारण जगह- जगह पर पर्यटकों को जाम से जूझना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: नैनीताल में अब पर्यटकों को कमरे की तलाश में नहीं भटकना पड़ेगा
NAINITAL tourist place 2024 traffic बता दें इन दिनों उत्तराखंड में एक ओर चार धाम यात्रा चरम पर है तो वहीं दूसरी ओर स्कूलों की छुट्टियां पड़ते ही विभिन्न राज्यों से सैलानी अपने परिवार समेत उत्तराखंड का रुख करने लगे हैं जिसके चलते मसूरी ,नैनीताल जैसे पर्यटक स्थल सैलानियों से पैक हो चुके है। दिन में पर्यटक झरने का आनंद लेने के लिए कैंपटी फॉल पहुंच रहे हैं और शाम ढलते – ढलते पर्यटकों का जमावड़ा मसूरी के माल रोड और सभी बाजारों में देखने को मिल रहा है जिसके कारण यातायात व्यवस्था धड़ाम होती हुई दिखाई दे रही है। सड़क मे विभिन्न स्थानों पर जाम से वाहनों की लंबी कतारें लग रही है जिससे पर्यटकों को काफी देर तक जाम से जूझना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: यात्री ध्यान दें, टनकपुर से संचालित होने वाली ये ट्रेनें 5 जून तक रहेगी निरस्त
होटल, गेस्ट हाउस भी पर्यटकों से हुए पैक:-
Mussoorie tourist place 2024 traffic
मसूरी में होटल गेस्ट हाउस समेत रिसोर्ट भी करीब 90% पर्यटकों से भर गए वहीं पर्यटकों के आवागमन के कारण मसूरी बाजार के अलावा देहरादून- मसूरी हाईवे पर वाहनों का अत्यधिक दबाव रहा जिस कारण वाहन रेंगते हुए आगे बढ़े कई बार बीच-बीच में जाम लगता रहा जिससे पर्यटक काफी परेशान हो गए तो पुलिस ने जाम को खुलवाया। वहीं दूसरी ओर नैनीताल में भी शनिवार और रविवार को पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से अधिकांश होटलों के कमरे फुल हो गए और वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण से पर्यटक वाहनों को एंट्री पॉइंट पर ही रोककर शटल से शहर तक भेजा गया बावजूद इसके भी संपर्क मार्गों पर भी शहर के भीतर जाम की स्थिति बनी रही।
यह भी पढ़ें- Nainital Top Tourist places: नैनीताल में घूमने की ये 10 जगहें हैं खास..