Uttarakhand medical government employees retirement: विशेषज्ञ डॉक्टरों के रिटायरमेंट की आयु सीमा 5 साल बढ़ी, अब 65 वर्ष की आयु तक दें सकेंगे सेवाएं……..
Uttarakhand medical government employees retirement उत्तराखंड सरकार ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की रिटायरमेंट की आयु सीमा में 5 साल की बढ़ोतरी की है जिसके चलते विशेषज्ञ डॉक्टर 60 वर्ष की बजाय अब 65 वर्ष तक अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दे सकेंगे। सरकार के इस निर्णय से राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि इससे अनुभवी डॉक्टरों की कमी को दूर किया जा सकेगा वहीं रोगियों का बेहतर इलाज हो पाएगा । इसके अलावा इस कदम से राज्य में डॉक्टरों की कमी को भी दूर किया जा सकेगा खासकर उन क्षेत्रों में जहां चिकित्सा सेवाएं सीमित है।
यह भी पढ़िए:Uttarkashi news today: उत्तरकाशी PM आवास समाज कल्याण अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
uttarakhand retirement age news बता दें प्रदेश सरकार ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए एक अच्छी पहल की शुरुआत की है जिसके तहत अब विशेषज्ञ डॉक्टर 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद भी 5 साल तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे। जिसके लिए स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष करने के आदेश दिए हैं। दरअसल आयु सीमा बढ़ाने से प्रदेश के 550 विशेषज्ञ डॉक्टरों को लाभ मिलने वाला है वहीं राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी भी दूर होने वाली है जिससे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। प्रदेश सरकार चाहती है कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सभी लोगों को उपलब्ध हो सके इसके लिए तेजी से स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार किया जा रहा है ऐसे में सरकार का डॉक्टरों की रिटायरमेंट की आयु सीमा 5 साल अधिक बढ़ाना एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। बताते चलें सेवा लाभ केवल उन विशेषज्ञ डॉक्टरों को मिलेगा जो अस्पतालों में मरीजों को अपनी सेवाएं देंगे। बताया जा रहा है कि 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों से विकल्प लेने के बाद मुख्य परामर्शदाता के रूप में तैनाती दी जाएगी लेकिन उन्हें प्रशासनिक पद एवं वित्तीय दायित्वों का प्रभार नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा पदोन्नति भी नहीं की जाएगी। चिकित्सक को वेतन वृद्धि एवं अन्य सेवा लाभ राजकीय कर्मचारियों की तरह लागू होंगे। विशेषज्ञ डॉक्टरों के रिटायरमेंट की आयु सीमा 5 साल अधिक बढ़ने से मरीजों को लाभ मिलेगा।